चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने बयां किया दर्द, कहा - इन दो खिलाड़ियों के कारण ड्रेसिंग रूम में...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा और उन्होंने आखिरी मैच रद्द होने के बाद दो खिलाड़ियों का नाम लेते हुए अपना दर्द बयां किया.

Profile

SportsTak

Pakistan's captain Mohammad Rizwan in frame

पाकिस्तान के कप्तान रिजवान

Highlights:

रिजवान का दर्द आया बाहर

पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों का लिया नाम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी बुरा रहा. न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं बांग्लादेश के सामने रावलपिंडी का मैच जब बारिश के चलते धुल गया तो पाकिस्तान की टीम एक भी जीत दर्ज किए बिना बाहर हो गई. जिस पर पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने दो खिलाड़ियों का नाम लिया और बताया कि कैसे उनके चलते टीम का माहौल पूरी तरह से बर्बाद हो गया था.

मोहम्मद रिजवान ने किन दो खिलाड़ियों का लिया नाम 


दरअसल, पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा और उनके सेट ओपनर साइम अयूब चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उसके बाद फखर जमां भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने के बाद टीम इंडिया के सामने होने वाले महामुकाबले सहित टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी से होने वाले नुकसान को लेकर रिजवान ने बांग्लादेश के सामने मैच रद्द होने के बाद कहा, 

 

हमारी टीम के जो लड़के पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे थे. अचानक से वह इंजर्ड हो गए. जिससे पूरी टीम का कॉम्बिनेशन और ड्रेसिंग रूम का माहौल बर्बाद हो गया. बतौर कप्तान मैं ये कह सकता हूं कि हां इससे काफी नुकसान हुआ. लेकिन ये कोई बहाना नहीं हो सकता. हां फखर जमां और अयूब के चोटिल होने से उनको मिस किया लेकिन इससे भी हम सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. 

साइम और फखर के बाहर होने से बिगड़ा पाकिस्तान का गेम 


बता दें कि साइम अयूब बाहर हुए तो उनकी जगह बाबर आजम को ओपनिंग करनी पड़ी. जबकि फखर जमां चोटिल हुए तो उनकी जगह इमाम उल हक़ को शामिल किया गया था. काफी समय बाद वापसी करने वाले इमाम भारत के सामने 26 गेंद में सिर्फ 10 रन ही बना सके थे. इस तरह पाकिस्तान को कहीं न कहीं इन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भी टूर्नामेंट से बाहर होने के रूप में भुगतना पड़ा है. 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान टीम में दरार! रिजवान और कोच आकिब जावेद के बीच क्या 'आंतरिक कलह' से बाहर हुई टीम? रिपोर्ट से सामने आई अंदर की बात

मेजबान पाकिस्तान क्यों हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, कोच ने अब जाकर बताई ये 5 वजह, अनजाने में खुद को ही लपेट लिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share