'चले तो चांद तक वरना शाम तक', बाबर आजम के भाई ने पाकिस्तान टीम को जमकर कोसा, कहा - इनमें काबिलियत नहीं, लेकिन भारत...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले बाबर आजम के चचेरे भाई और पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने ही देश की टीम को जमकर कोसा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

पाकिस्तान टीम के साथ बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के साथ बाबर आजम

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज

पाकिस्तान टीम पर भड़का बाबर आजम का भाई

पाकिस्तान टीम का उड़ाया मजाक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने जहां दुबई में अभ्यास शुरू कर दिया है. वहीं मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम भी बतौर मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट से पहले बाबर आजम के चचेरे भाई और पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ विस्फोटक बयान दिया. अकमल ने कहा कि पाकिस्तान टीम चली तो चांद तक वरना शाम तक जैसे हालात में है. 


आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना गर्व की बात 


पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पहले तो साल 1996 के बाद अपने देश पाकिस्तान में होने वाले किसी आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 

ये हमारे देश के लिए बहुत अधिक गर्व का पल है. हम 1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के मेजबानी करने जा रहे हैं. अगर ये इवेंट सफल रहा और पाकिस्तान ने मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ी तो भविष्य में हमें और अधिक टूर्नामेंट की मेजबानी मिल सकती है. इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद सभी टीमों से फीडबैक लिया जाए कि उनको पाकिस्तान की मेजबानी कैसी लगी. 


हालांकि कामरान अकमल अपने देश की क्रिकेट टीम से नाखुश नजर आए. उन्होंने रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को लेकर आगे कहा, 

पाकिस्तान की टीम अभी ऐसी है कि चल जाए तो चांद तक, वरना शाम तक. हमारी टीम में कई खामियां हैं, गेंदबाजी काफी स्ट्रगल कर रही है, हमारे पास स्पिनर नहीं हैं. सलामी बल्लेबाजी में कुछ ठीक नहीं है और वहां पर भी संघर्ष जारी है. मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने टीम को चुनते समय क्या सोचा. यहां तक ​​कि हमारे चेयरमैन ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. अब देखते हैं चीजें कैसे सामने आती हैं. बाकी टीमें काफी संतुलित दिख रही हैं. 

पाकिस्तान नहीं भारत जाएगा सेमीफाइनल 

कामरान अकमल ने आगे कहा, 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं. इसलिए उनका भी बुरा हाल है. लेकिन मेरे ख्याल से भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share