आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अब सम्मान की लड़ाई में एक दूसरे का सामना करने को तैयार हैं. लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 27 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान में खेला जाना है और बारिश के चलते अभी तक टॉस नहीं हो सका है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मैच के रद्द होने का समय क्या है और अगर बारिश नहीं जाते हैं तो 20-20 ओवर के लिए कटऑफ टाइम क्या है.
ADVERTISEMENT
टी20 मैच का क्या है कट ऑफ टाइम ?
दरअसल, रावलपिंडी के मैदान में बीते कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है. जिसके चलते साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग स्टेज का मुकाबला पहले ही धुल चुका है और अब बांग्लादेश व पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भी बारिश जारी है. जिसके चलते मैच को रद्द भी किया जा सकता है. लेकिन वनडे क्रिकेट में कम से कम 20-20 ओवर के मैच के जरिए नतीजा निकाला जा सकता है. इसके लिए बारिश अगर रुक जाती है तो शाम को साढ़े सात बजे तक मैदान खेलने की कंडीशन में तैयार हो जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैच को रद्द किया जा सकता है.
कितने बजे से घटने लगेंगे ओवर्स ?
वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच का टॉस दोपहर के दो बजे से होना था. मगर बारिश के चलते ऐसा नहीं हो सका है. अब साढ़े तीन बजे के बाद से इस मैच के ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद शाम साढ़े सात बजे मिनिमम 20-20 ओवर्स का मैच शुरू होने की संभावना है. लेकिन इसके लिए मैदान का खेलने की कंडीशन में तैयार होना काफी जरूरी है. अगर मैच नहीं होता है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में बिना जीत के ही समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-