रवींद्र जडेजा जीत के बाद हुए इमोशनल, कहा- बहुत दुख होता है जब इतने साल तक देश के लिए खेलने के बाद भी...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हुए इमोशनल और उन्होंने कही दिल की बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवींद्र जडेजा को गले लगाते विराट कोहली

Highlights:

टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत की जीत के बाद इमोशनल हुए जडेजा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस के चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया. भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैदान के स्टंप्स उखाड़कर डांडिया डांस किया. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी बड़ा बयान दिया. 

रवींद्र जडेजा ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद वह टीम इंडिया में आए और लगातार खेलते आ रहे हैं. जडेजा ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल होते हुए कहा,

मेरे साथ हमेशा ऐसा ही होता है कि कभी हीरो तो कभी जीरो. नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं था. हार्दिक और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है और अगर आप इतने लंबे समय से खेलकर देश के लिए कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीतते हैं तो दुख होने लगता है. 

रवींद्र जडेजा का वनडे करियर 


रवींद्र जडेजा की बात करें तो पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. 36 साल के हो चुके जडेजा ने भारत के लिए साल 2009 में वनडे डेब्यू किया और उसके बाद से लेकर अभी तक वह भारत के लिए 203 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप के साथ-साथ साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत भी शामिल है. माना जा रहा है कि जडेजा अब जल्द ही वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. जडेजा के नाम वनडे में 2797 रन और 230 विकेट दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share