रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि उसने...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार हासिल किया और इसके बाद रोहित शर्मा ने बताया साइलेंट हीरो का नाम.

Profile

SportsTak

India captain Rohit Sharma in frame

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025

रोहित शर्मा ने किसे बताया टीम का साइलेंट हीरो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार हासिल किया. भारत के लिए पाकिस्तान और दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने दमदार खेल दिखाया. श्रेयस अय्यर ने जहां पांच मैचों में 243 रन बनाए. वहीं कोहली ने 218 रन बनाए. इस तरह भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को साइलेंट हीरो बताया. 

रोहित शर्मा ने किसका नाम लिया ?


रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जीत के बाद श्रेयस अय्यर का नाम लेते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

हमने इन कंडीशन में बेहतरीन काम किया और हालत के अनुरूप ढलने में सफल रहे. बल्लेबाजों ने बढ़िया काम किया लेकिन हमारी टीम के साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना चाहिए. ये एक अच्छा अहसास है, मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है और वे जानते हैं कि क्या करना है. गेंदबाजों ने भी अन्य टीमों को 240-250 के अंदर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया. 

रोहित ने लगातार जिताया दूसरा खिताब 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने 2 महीने पहले ही कर दी थी टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी, वीडियो में देखिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा था

रवींद्र जडेजा जीत के बाद हुए इमोशनल, कहा- बहुत दुख होता है जब इतने साल तक देश के लिए खेलने के बाद भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share