रोहित शर्मा ने 2 महीने पहले ही कर दी थी टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी, वीडियो में देखिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा था

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया और रोहित शर्मा की एक बड़ी भविष्यवाणी सामने आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma After Won Champions Trophy

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.

Highlights:

टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

रोहित शर्मा ने दो महीने पहले क्या कहा था ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया. रोहित शर्मा ने भारत के चैंपियन बनने की बड़ी भविष्यवाणी दो महीने पहले ही कर दी थी. जिस बात को उन्होंने सच कर दिखाया तो रोहित का दो महीने पहले का बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा ने दो महीने पहले क्या कहा था ?


दरअसल दो महीने पहले मुंबई के वानखड़े मैदान की 50वीं वर्षगांठ पर मुंबई के एक से बढ़कर एक क्रिकेटर आए हुए थे. इस समारोह में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के सामने रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को घर में लाने की भविष्यवाणी कर दी थी. जिसे अब उन्होंने सच कर दिखाया है. यही कारण है कि रोहित शर्मा का बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

रोहित ने लगातार जिताया दूसरा खिताब 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share