हरभजन सिंह उन पूर्व क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटे कहे जाने वाले बयान की आलोचना की है. यह विवाद सोमवार सुबह से ही सुर्खियों में है. भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा कि यह ‘दुखद’ है जब खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं रखने वाले लोग ‘उपदेश’ देते हैं, खासकर जब यह रोहित जैसे शानदार लीडर के बारे में हो.
ADVERTISEMENT
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल ग्रुप ए मैच के दौरान एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित को ‘मोटा’ करार दिया. इस पोस्ट के लिए उनकी काफी आलोचना हुई और बाद में उन्होंने इसे हटा दिया.
क्या बोलीं शमा
शमा मोहम्मद ने X पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.' एक और पोस्ट में उन्होंने कहा, 'गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है. वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है.'
हरभजन सिंह ने किया ट्रोल
हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि, "रोहित शर्मा के बारे में जो कुछ भी कहा गया है वो सही नहीं है. रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश की इतनी सेवा की है, और वह अभी भी टीम का नेतृत्व अच्छे से कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को उनकी फिटनेस के बारे में बात करने का अधिकार है. अगर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं होती, तो वह टीम का हिस्सा नहीं होते, लेकिन वह टीम में हैं और वह भी एक कप्तान के तौर पर. टीम में आने के लिए आपको कई तरह की फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह फिटनेस कोच हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष हैं या किसी खेल से जुड़ी हैं, ताकि उन्हें फिटनेस के बारे में पता हो. वह उनकी (रोहित शर्मा) तुलना एक ऐसे खिलाड़ी से कर रही हैं जो अभी भी टीम में है. मुझे लगता है कि उन्हें फिटनेस के मापदंडों के बारे में नहीं पता है. तथ्यों को जाने बिना, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बात करनी चाहिए.हमें रोहित शर्मा के योगदान की ओर देखना चाहिए."
बता दें कि शमा मोहम्मद केरल से हैं. साल 2018 में वो पहली बार कांग्रेस से जुड़ीं. बाद में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया. शमा अकसर अपने बयान और पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें: