रोहित शर्मा-विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के बाद स्टंप्स उखाड़कर काटा बवाल, ये नजारा कभी किसी ने नहीं देखा था, दिल जीत लेगा ये VIDEO

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया और इसके बाद रोहित शर्मा व विराट कोहली ने डांस किया.

Profile

SportsTak

rohit sharma and virat kohli dandiya dance

रोहित शर्मा और विराट कोहली का डांस

Highlights:

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025

रोहित और विराट ने किया डंडिया डांस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा जमाया. जबकि साल 2013 के बाद भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टाइटल जीत हासिल की है. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्टंप्स उखाड़कर डांडिया खेला. जिससे इस वीडियो ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्या किया ?


दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 252 रन के चेज में 76 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि विराट कोहली सिर्फ एक रन ही बना सके थे. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और दोनों ने स्टंप्स उखाड़कर उससे डांडिया खेली. यही वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

भारत ने शान से जीती चैंपियंस ट्रॉफी 


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए.जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को चेज करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया.इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली और इसके बाद 48 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए, जबकि अंत तक राहुल ने 34 रन नाबाद बनाकर टीम इंडिया को 49 ओवर में एक ओवर पहले ही चार विकेट से खिताबी जीत दिलाई. इस तरह भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share