चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के संकटमोचक बने श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद जो कहा वो कहना हर किसी के बस की बात नहीं है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कही दिल की बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shreyas Iyer in frame

श्रेयस अय्यर

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी मात

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए पाकिस्तान के सामने विराट कोहली ने जहां शानदार शतक जड़ा था. वहीं टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से हर एक मैच में महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत ने अय्यर की मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल किया तो इसके बाद अय्यर ने खुद बड़ा बयान दिया. 

श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 

मैं बहुत खुश हूं और ये मेरी पहली ICC ट्रॉफी है. ड्रेसिंग रूम में हर किसी को देखकर मैं अभिभूत हूं. मुझे दबाव में खेलना पसंद है और मैं हमेशा आगे बढ़ता हूं. मैं कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाया लेकिन जीत में योगदान देकर बहुत संतुष्टि मिली. ये भाग्यशाली कान की बालियां हैं और ये हमेशा मेरे साथ रहेंगी.

श्रेयस अय्यर का धमाकेदार प्रदर्शन 


वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share