आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने आठ रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. जिसके चलते अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जहां जिंदा है. वहीं इंग्लैंड की टीम बाहर हो चुकी है. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और अब भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की टीम को सुनाते हुए तगड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को क्यों लताड़ा ?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेल रही है और बाकी टीमें पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदान में अपने-अपने मैच खेल रही हैं. इस बीच अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को जब आठ रन से हराया तो ड्रेसिंग रूम शो के दौरान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की टीम को सुनाते हुए कहा,
वो अभी भी अगले सुबह आकर रोना शुरू कर देंगे कि वे हार नहीं सकते. अगर वो हारते हैं तो कोई न कोई बहाना चाहिए. ये बहाना नहीं हो सकता कि वो उस दिन बेहतर नहीं थे या दूसरी टीम उस दिन बेहतर खेल गई. वो हर एक चीज पर अपना दोष मढ़ना शुरू कर देंगे.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा,
अब वो भारत पर आरोप लगाना शुरू कर देंगे कि टीम इंडिया अपने सभी मैच एक ही वेन्यू दुबई में खेल रही है. हम क्यों नहीं एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेल रहे हैं.
इंग्लैंड का अब साउथ अफ्रीका से होगा सामना
वहीं इंग्लैंड की बात करें तो पहले मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 351 रन का विशाल टोटल बनाया था. जिसको वह बचा नहीं सके और ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक चेज करते हुए इंग्लैंड को मात दी थी. अब इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने 321 रन बनाने के बाद आठ रन से हराया और इसके साथ ही उनका सफर चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो चला है. इंग्लैंड की टीम अब अंतिम मुकाबला साउथ अफ्रीका के सामने खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-