कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र का उड़ाया ऑफ स्टंप तो विराट कोहली ने जोश में मनाया जश्न, Live मैच में कुलदीप को...VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कुल्दीप्म यादव ने मैजिक बॉल से रचिन रवींद्र को किया क्लीन बोल्ड

Profile

SportsTak

Virat Kohli with Rachin Ravindra and Kuldeep Yadav

रचिन रवींद्र और कुलदीप यादव संग विराट कोहली

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल

कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को किया क्लीन बोल्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनरों ने मैच में अपना शिकंजा कसा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के सामने तेजी से रन बटोरे. लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को लगाया. उसके बाद मैच पूररी तरह से पलट गया. जिसमें कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड किया तो विराट कोहली ने जोश में जश्न मनाया और उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

कुलदीप यादव ने रवींद्र को किया क्लीन बोल्ड 

 

दरअसल, न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को पारी के 11वें ओवर में गेंद थमाई. इसके बाद कुलदीप यादव ने मैदान में आती ही पहली जादुई गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए धाकड़ फॉर्म में चलने वाले रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे रचिन 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने. इस तरह कुलदीप ने जैसे ही रचिन को क्लीन बोल्ड किया तो विराट कोहली शानदार जश्न मनाते नजर आए और कुलदीप यादव को गले से लगाकर काफी कुछ कहते नजर आए. इसका वीडियो सामने आया है. 


न्यूजीलैंड के गिरे चार विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने मिलकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड के सामने कुलदीप यादव ने खबर लिखे जाने तक रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) के रूप में बड़े शिकार किए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) को ढेर किया तो जडेजा ने टॉम लाथम (14) को चलता कर दिया. जिससे न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 34.3 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video

रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share