विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रिटायरमेंट और भविष्य पर दी बड़ी अपडेट, कहा- खेल छोड़कर जा....

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब जीता और इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संन्यास पर बड़ा अपडेट दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of India and teammate Rohit Sharma celebrate

जीत के बाद विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया

Highlights:

टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

विराट कोहली ने संन्यास पर क्या कहा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना  खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को एक नहीं बल्कि दो बार दुबई के मैदान में हार का स्वाद चखाया. अब चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने की अटकलें काफी तेज हो चली हैं. ऐसे में विराट कोहली ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास लेने और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा बयान दिया. 

 

विराट कोहली ने क्या कहा ?


दुबई में न्यूजीलैंड के सामने जीत और चैम्पियंस का चैंपियन बनने के बाद 36 साल के हो चुके विराट कोहली ने कहा, 

इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद आप दबाव में खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं. खिताब जीतने के लिए पूरी टीम को अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ना होता है. हमारे खिलाड़ियों ने इतनी प्रभावशाली पारियां खेली हैं और शानदार खेल दिखाया है. सामूहिक प्रयास के चलते ही हमें यह मुकाम मिला है. मैं इन लोगों से बात करने की कोशिश करता हूं और अपना अनुभव साझा करने की कोशिश करता हूं. उन्हें बताता हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक कैसे खेला है. क्योंकि जब आप खेल छोड़कर जाते हैं तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं. 


टीम इंडिया कैसे बनी चैंपियन ?


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए.जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को चेज करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया.इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली और इसके बाद 48 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए, जबकि अंत तक राहुल ने 34 रन नाबाद बनाकर टीम इंडिया को 49 ओवर में एक ओवर पहले ही चार विकेट से खिताबी जीत दिलाई. इस तरह भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

ये भी पढ़ें :-  

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के बाद स्टंप्स उखाड़कर काटा बवाल, ये नजारा कभी किसी ने नहीं देखा था, दिल जीत लेगा ये VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share