इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मैच से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा बाहर हो गए. सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर खड़ी साउथ अफ्रीका की नजर इंग्लैंड पर जीत हासिल करके सेमीफाइनल की टिकट पर मोहर लगाने की है, मगर इस मैच से पहले अचानक ही कप्तान बावुमा बाहर हो गए और उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम ने जिम्मेदारी संभाली. मार्करम ने टॉस के वक्त बावुमा के मैच से बाहर होने की वजह बताई.
ADVERTISEMENT
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मजबूरन अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा. ग्रुप बी में जबरदस्त फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराकर अपने अभियान का आगाज किया, मगर साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका दूसरा मुकाबला बारिश के कारण धुल गया. इसके बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच गई, मगर अब अहम मुकाबले में टीम को दो बदलाव करने पड़े. मार्करम ने बताया कि टेंबा बावुमा और टॉनी जॉर्जी बाहर हो गए हैं, कयोंकि दोनों बीमार हैं. टॉस के वक्त मार्करम ने कहा-
बावुमा और जॉजी बाहर हो गए हैं..दोनों बीमार हैं.उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासन को मौका मिला है.
बावुमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 58 रन बनाए थे.हालांकि जॉर्जी पहले मैच में नहीं चल पाए थे. वह महज 11 रन ही बना पाए थे. उन्होंने रन चेज को लेकर कहा कि वह यही चाहते थे, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक रन चेज नहीं किया था. उन्होंने कहा -
हम वास्तव में लक्ष्य का पीछा करने में खुश हैं. इस टूर्नामेंट में अभी तक हमने लक्ष्य का पीछा नहीं किया है.हम एक मजबूत इंग्लैंड टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें: