चेतेश्वर पुजारा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इंग्लिश टीम के बने कप्तान

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अभी इंग्लैंड में खेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अभी इंग्लैंड में खेल रहे हैं. वे काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम का हिस्सा हैं. यहां 19 जुलाई को चेतेश्वर पुजारा को बड़ी जिम्मेदारी मिली और वे ससेक्स के कप्तान बनाए गए. उन्हें अंतरिम तौर पर यह जिम्मेदारी मिली है. मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में पुजारा ही टीम की कप्तानी संभालेंगे. वे पहली बार काउंटी क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे हैं. इस सीजन में पुजारा ने अच्छा खेल दिखाया है. छह मैचों में उन्होंने 750 से ज्यादा रन बनाए हैं.

 

ससेक्स काउंटी टीम ने ट्वीट कर पुजारा को कप्तान बनाए जाने की जानकारी दी. उसकी ओर से बताया गया कि रेगुलर कप्तान टॉम हेंस को चोट लग गई है. इस वजह से वे खेल नहीं पाएंगे. वे हाथ की हड्डी टूटने की वजह से करीब पांच-छह सप्ताह के लिए खेल के मैदान से बाहर हो गए हैं. उन्हें लीस्टरशर के खिलाफ पिछले सप्ताह के मुकाबले में चोट लगी थी.  चेतेश्वर पुजारा को टीम का अंतरिम कप्तान बनाया गया है. कप्तान के रूप में पहले काउंटी मुकाबले में पुजारा ने टॉस गंवाया. मिडिलसेक्स के कप्तान टिम मर्टा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. मिडिलसेक्स की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी खेल रहे हैं. यह उनका इस काउंटी सीजन का दूसरा मैच है.

 

 

कोच ने किया पुजारा का सपोर्ट

ससेक्स के हेड कोच इयान सेलिसबरी ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘टॉम की गैर मौजूदगी में पुजारा नई जिम्मेदारी संभालने को तैयार है. उसे इस टीम में संभावनाएं दिखती हैं और जब से वह टीम से जुड़ा है तब से एक नेचुरल लीडर रहा है.’ ससेक्स के पास स्टीवन फिन के रूप में कप्तानी का विकल्प था लेकिन उन्होंने पुजारा को चुना. इस बारे में कोच ने कहा, 'फिनी ने टॉम की चोट के बाद हमारे लिए शानदार काम किया है और वह हमारे गेंदबाजों में सबसे सीनियर रहेगा. बल्लेबाज के यह (कप्तान) जिम्मेदारी लेने से फिन हमारे बॉलिंग अटैक पर फोकस कर सकता है. पुजारा के पास काफी अनुभव है और उसके पास काफी क्वालिटी है. मुझे पता है कि वह कमाल का काम करेगा.'

 

काउंटी में दिखाया शानदार खेल

पुजारा इस साल काउंटी सीजन से काफी पहले जुड़ गए थे क्योंकि उनकी टीम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी से जल्दी ही बाहर हो गई थी. साथ ही वे इंडियन टीम से भी बाहर हो चुके थे. काउंटी में जोरदार खेल दिखाने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की थी. भारत-इंग्लैंड टेस्ट के लिए वे ससेक्स से हट गए थे. लेकिन इस टेस्ट के बाद फिर से टीम का हिस्सा बन गए. वे इस सीजन में 203 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार शतक लगा चुके हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share