India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. पहला टेस्ट गंवाने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और सीरीज अपने नाम की. भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि बैजबॉल ने इंग्लिश टीम को पागल कर दिया. इस शब्द ने इंग्लैंड को कंफ्यूज कर दिया.
ADVERTISEMENT
सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को अच्छी पिच तैयार करने की सलाह देने वाले नासिर हुसैन ने इंग्लैंड को ‘बैजबॉल’ के लिए अपना जुनून छोड़ने की सलाह दी. इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए ‘बैजबॉल’ शैली को अपनाया, मगर भारत के खिलाफ उसकी ये रणनीति नहीं चल पाई और सीरीज गंवानी पड़ी.
स्काई स्पोर्ट्स में अपने कॉलम में हुसैन ने लिखा-
‘बैजबॉल’ शब्द के कारण हम भ्रमित हो गए. टीम और मैनेजमेंट को बैजबॉल शब्द रास नहीं आ रहा है उन्हें अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है.
टीम इंडिया से सीखने की सलाह
उन्होंनें इंग्लैंड को टीम इंडिया से सीखने की सलाह दी. उनका कहना है कि टीम इंडिया ने सबसे सीख ली. फिर हमारा पतन क्यों हुआ. जैक क्रॉउली अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में क्यों नहीं बदल पाए. बेन डकेट ने तब आक्रामक रवैया अपनाया जब गेंद काफी नई थी.
एंडरसन और अश्विन की तारीफ
इस सीरीज में 700 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और 500 से अधिक विकेट लेने वाले आर अश्विन (R Ashwin) की उन्होंने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों इस खेल के महान खिलाड़ी इसलिए बने, क्योंकि उन्होंने लगातार अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान दिया. उन्होंने सुधार करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें :-