IND vs ENG, Joe Root : इंग्लैंड की टीम जब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई, तबसे उसके बैजबॉल (टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बैटिंग) स्टाइल की चर्चा जोरों पर है. लेकिन भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच में दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने रांची में टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा वाली बैटिंग करते नजर आए. रूट ने पहली पारी में इंग्लैंड के लिए 274 गेंदों में 10 चौके से बिना कोई हवाई शॉट (यानि सिक्स) लगाए 122 रनों की नाबाद पारी खेली और अब इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
कभी-कभी अटैक करना ही समाधान
भारत के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में दूसरे दिन 122 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रूट ने कहा,
टेस्ट क्रिकेट में कई बार अधिक आक्रामक होना ही समस्या का समाधान होता है. जैसे की अगर सामने से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं तो उनकी गेंदों को मारकर ही आप उनपर दबाव बना सकते हैं. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं होता है.
रूट ने आगे बैजबॉल स्टाइल को लेकर कहा,
ये घमंडी होने की बात नहीं है लेकिन बैजबॉल शब्द का इस्तेमाल काफी अधिक होता है. लेकिन ये सब आप लोगों के शब्द हैं. हम इसे ऐसे नहीं देखते हैं और हमारे लिए ये काफी अहम है कि हम एक-दूसरे से उसका बेस्ट प्रदर्शन करवा सके. इसके साथ ही एक यूनिट के रूप में कैसे बेहतर कर सकते हैं और सुधार के प्रयास पर ही ध्यान देते रहना होगा.
वहीं इंग्लैंड के पहली पारी में एक समय 112 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बावजूद रूट ने अंत तक 122 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसको लेकर आगे कहा,
मुझे काफी समय से अपनी बड़ी पारी का इंतजार था और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते जब आप कई बार भारत में खेल चुके हैं तो आपसे टीम की उम्मीदें बढ़ जाती है. जिससे आप अपनी टीम की जीत में योगदान भी देना चाहते हैं.
134 रन आगे इंग्लैंड
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 177 रन के स्कोर तक सात विकेट गिर चुके थे. लेकिन अंत में कुलदीप यादव (17 रन नाबाद) और ध्रुव जुरेल (30 रन नाबाद) ने मोर्चा संभालकर भारत को दूसरे दिन ही ऑलआउट होने से बचा डाला. जिससे भारत ने दूसरे दिन के अंत तक 7 विकेट पर 219 रन बनाए और रोहित की टीम इंग्लैंड से 134 रन पीछे है. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन चार विकेट स्पिनर शोएब बशीर ने तो दो विकेट टॉम हार्टली ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-