IND vs ENG: ओली पोप दोहरे शतक से चूके, 420 रन पर इंग्‍लैंड ऑलआउट, भारत को मिला 231 रन का टारगेट

India vs England: ollie pope दोहरे शतक से चूक गए. वो 196 रन पर आउट हुए. पोप के दम पर इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को 231 रन का टारगेट दिया

Profile

किरण सिंह

ओली पोप ने धमाका मचा दिया है

ओली पोप ने धमाका मचा दिया है

Highlights:

ollie pope ने भारत के खिलाफ Hyderabad test में दोहरे शतक से चूक गए

केएल राहुल ने 186 रन पर छोड़ दिया था पोप का कैच

India vs England: ओली पोप (ollie pope) ने हैदराबाद टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की बैंड बजा दी. हालांकि वो महज चार रन से दोहरा शतक ठोकने से चूक गए. पोप के रूप में इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में आखिरी झटका लगा. पोप रिवर्स स्‍कूप खेलने के चक्‍कर में 196 रन पर जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. उनके विकेट के साथ ही इंग्‍लैंड की टीम दूसरी पारी 420 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्‍लैंड ने भारत के सामने 231 रन का टारगेट रखा है.  पोप ने 148 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए चौथे दिन की शुरुआत की थी. इंग्‍लैंड की पारी में 316/6 से आगे बढ़ी. 

 

पोप ने चौथे दिन एलिस्‍टर कुक का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. पोप की पारी में भारत के लिए हैदराबाद में मुश्किल खड़ी कर दी है. पोप भारत में टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड एलिस्‍टर कुक के नाम था. कुक ने 2012 में अहमदाबाद में 176 रन बनाए थे. पोप को इस दौरान दो बार जीवनदान मिला. 110 रन पर अक्षर पटेल और 186 रन के स्‍कोर पर केएल राहुल ने उनका कैच छोड़ दिया था. 

 

पहली पारी में फ्लॉप रहे थे पोप 

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की पहली पारी को 246 रन पर ऑलआउट कर दिया था. पोप पहली पारी में महज एक रन ही बना पाए थे. जिसके बाद भारत ने 436 रन बनाकर पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल कर ली, मगर इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया. दूसरी पारी में एक समय भारतीय गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड पर दबाव बना दिया था. जैक क्राउली 31 रन, बेन डकेट 47, जो रूट दो रन, जॉनी बेयरस्‍टो 10, बेन स्‍टोक्‍स 6 और बेन फॉकस को 34 रन पर आउट करके तीसरे दिन भारत ने इंग्‍लैंड को 275 रन पर छह झटके दे दिए थे, मगर पोप एक छोर पर टिके हुए थे.


जल्‍दबाजी में खराब शॉट खेल बैठे पोप

चौथे दिन भी पॉप ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. हालांकि दूसरे छोर पर रेहान अहमद 28, टॉम हटर्ली 34 और मार्क वुड जीरो पर आउट  हो  गए. जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर वुड के आउट होने के बाद बुमराह के अगले ओवर की पहली गेंद का सामना पोप ने किया और अपना दोहरा शतक पूरा करने की जल्‍दबाजी में वो खराब शॉट खेल बैठे. बुमराह की गेंद पर वो रिवर्स स्‍वीप लगाने के चक्‍कर में बोल्‍ड हो गए और उनके  आउट होते ही इंग्‍लैंड की दूसरी पारी भी सिमट गई. पोप ने 278 गेंदों पर 21 चौके लगाकर 196 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने चार, आर अश्विन ने तीन, जडेजा ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

5 साल धोनी की CSK का रहा हिस्सा, 20 चौके और 5 छक्के से अब ठोका रिकॉर्ड तिहरा शतक, जानें कौन है ये धुरंधर?

U-19 World Cup : न्यूजीलैंड को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, नसीम के भाई ने लिया शाहीन अफरीदी वाली टीम की हार का बदला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share