IND vs ENG, Rahul Dravid : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए. उन्होंने जहां युवा खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे. वहीं रोहित शर्मा को भी शानदार कप्तान बताया. मगर धर्मशाला टेस्ट मैच और सीरीज जीत के बाद द्रविड़ ने अक्षर पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अक्षर ने लक्ष्मण की दिलाई याद
इंग्लैंड के सामने दूसरे विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दौरान अक्षर पटेल जब नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे. तभी द्रविड़ को अपने समय के साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की याद आ गई थी.
द्रविड़ ने धर्मशाला मैच के बाद इसी घटना को लेकर कहा,
जब मैंने विशाखापत्तनम के मैदान में नंबर-6 पर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए मैदान में जाते देखा, उस समय मैंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से कहा कि मेरे समय में इस स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी के लिए जात्या करते थे. हालांकि मैं अक्षर का सम्मान करता हूं और वह बेहतरीन खिलाड़ी है. कुलदीप यादव को उसकी जगह टीम में शामिल करना एक बहादुरी वाला फैसला था लेकिन मुझे अब ख़ुशी है तो हमने उसे मौका दिया.
अक्षर की जगह कुलदीप को मिला मौका
अक्षर पटेल की बात करें तो विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने 27 रन तो दूसरी पारी में 45 रन बनाए. रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से अक्षर को मौका दिया गया था. लेकिन जब जडेजा वापस आ गए तो फिर कुलदीप यादव को मौका दिया गया और अक्षर पटेल फिर तीन टेस्ट मैच तक बेंच पर बैठे रहे. वहीं राहुल द्रविड़ जब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते थे तो नंबर-6 पर टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी किया करते थे. उनके नाम 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-