ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भारत को करने होंगे ये तीन बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 26 रन से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में चौथे टी20 में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतर सकती है.

1/7
|
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 2-1 पर है. इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी20 में 26 रन से हराया था.

2/7
|
भारत को अगर सीरीज पर कब्जा करना है तो टीम को चौथे टी20 पर कब्जा करना होगा. लेकिन इसके लिए टीम को तीन अहम बदलाव करने होंगे.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वाशिंगटन सुंदर की जगह रमनदीप सिंह को लिया जा सकता है. सुंदर तीसरे टी20 में फ्लॉप रहे. उन्होंने 6 रन ठोके और एक ओवर डाला जिसमें उन्हें 15 रन पड़े.

4/7
|
ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह या रमनदीप सिंह. ध्रुव जुरेल को दूसरे और तीसरे टी20 में लिया गया था. लेकिन दूसरे में 4 और तीसरे में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए.

5/7
|
रवि बिश्नोई की जगह अर्शदीप सिंह को लिया जा सकता है. बिश्नोई ने तीनों मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 ओवरों में 95 रन लुटाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.91 की रही और सिर्फ एक विकेट लिया.

6/7
|
सुंदर पहले टी20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में रमनदीप मिडिल ऑर्डर बैटर हैं और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रमनदीप की स्ट्राइक रेट 172.50 की है.

7/7
|
रिंकू सिंह पूरी तरह फिट हो चुके हैं. और अगर इस बल्लेबाज को मौका मिलता है तो रिंकू मिडिल ऑर्डर में धमाका कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
