ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाने की दावेदारी ठोक रहे ये बल्लेबाज, एक को डेब्यू का इंतजार तो एक बरसों से है बाहर
भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पांच टेस्ट की सीरीज है. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होना है. कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा कप्तानी संभाल लेंगे.

1/7
|
भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पांच टेस्ट की सीरीज है. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होना है. कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा कप्तानी संभाल लेंगे. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद मिडिल ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है. जानिए कौन-कौन सेलेक्शन के दायरे में हैं.

2/7
|
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था. मगर जल्द ही बाहर हो गए. 2017 से वे टीम इंडिया से बाहर हैं. मगर पिछले एक साल में वे रन मशीन बन गए. करुण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 850 के आसपास रन बनाए. इसके अलावा काउंटी क्रिकेट में भी खेले और वहां भी उनके रन आए. इस प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी की उम्मीद जगी है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
बी साई सुदर्शन काफी समय से तीनों फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उनके पास इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का अनुभव भी है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी कमाल किया था. 23 साल के सुदर्शन अभी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और रनों की बारिश कर रहे हैं.

4/7
|
देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया था. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे. मगर ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनमें भरोसा जताया था. ऐसे में वे इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया के साथ जाने के दावेदार हैं.

5/7
|
रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आजमाया गया था. लेकिन तब वे मौकों का फायदा नहीं उठा सके. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने 450 के आसपास रन ही बनाए. लेकिन रजत के पास टेस्ट क्रिकेट में कामयाब होने की प्रतिभा है. देखना होगा कि क्या सेलेक्टर्स भरोसा जताते हैं.

6/7
|
सरफराज खान ने साल 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. मगर बेंगलुरु में कीवी टीम के सामने 150 की पारी खेलने के बाद से उनके रन नहीं आए. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे खेल नहीं पाए.

7/7
|
श्रेयस अय्यर को साल 2024 में इंग्लैंड सीरीज के बीच में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद से उनके खेल में कमाल का सुधार हुआ है. श्रेयस ने अभी तक 14 टेस्ट खेले हैं और इनमें से एक इंग्लैंड में था. वे भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने रन बरसाए हैं.
ADVERTISEMENT
