तिलक वर्मा बने T20I के बॉस, बिना आउट हुए ठोके 318 रन, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल में सिक्का मजबूती से चल रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम इंडिया को दो विकेट से जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

तिलक वर्मा

1/6

|

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल में सिक्का मजबूती से चल रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम इंडिया को दो विकेट से जीत दिलाई. तिलक ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और इसके जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

तिलक वर्मा

2/6

|

तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वे पिछली चार पारियों से इस फॉर्मेट में नॉट आउट हैं और 318 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 107, नाबाद 120, नाबाद 19 और नाबाद 72 रन की पारियां खेलीं. वे आखिरी बार नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर आउट हुए थे.
 

मार्क चेपमैन

3/6

|

तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मार्क चेपमैन का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2023 में 271 रन बनाए. इस कीवी बल्लेबाज ने नाबाद 65, नाबाद 16, नाबाद 71, नाबाद 104 और 15 रन की पारियां खेली थीं.

एरॉन फिंच

4/6

|

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे एरॉन फिंच ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 240 रन बनाए थे. उन्होंने नाबाद 68 और 172 रन की पारियां खेलते हुए ऐसा किया था. 

श्रेयस अय्यर

5/6

|

भारत के श्रेयस अय्यर ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 240 रन बनाए थे. उन्होंने ऐसा नाबाद 57, नाबाद 74, नाबाद 73 और 36 रन की पारियां खेलते हुए ऐसा कमाल किया था.

डेविड वॉर्नर

6/6

|

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल में दो पारियों के बीच आउट होने से पहले 239 रन बनाए थे. उन्होंने ऐसा नाबाद 100, नाबाद 60, नाबाद 57, नाबाद दो और 20 रन की पारियां खेलते हुए किया था.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp