भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक खेल से समां बांध दिया. इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में सैकड़ा लगाया और भारत को रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाई. अभिषेक शर्मा ने दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया. उन्होंने महज 37 गेंद में यह कमाल किया. लेकिन भारतीय टी20 टीम में उन्हें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा सितारों से चुनौती मिल रही है. अभिषेक से पहले ये दोनों ही भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन गए थे और इन्होंने भी कमाल का खेल दिखाया है. लेकिन जब बड़ा टूर्नामेंट होगा और सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे तब इन तीनों में से कौनसे दो टीम में जगह बना पाएंगे यह बड़ा सवाल है.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा के सामने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के बाद शुभमन और जायसवाल से प्रतिस्पर्धा का सवाल आया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जवाब में कहा, 'मैं जस्सु (जायसवाल) और शुभमन से कल (1 फरवरी) मिला था. हम तीनों लोग अंडर 16 से साथ में खेल रहे हैं तो ऐसी कोई भावना नहीं है. केवल एक ही सपना है कि भारत के लिए खेलना है और हम तीनों ही खेल रहे हैं तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती.'
अभिषेक, शुभमन और यशस्वी का कैसा है T20I रिकॉर्ड
24 साल के अभिषेक ने अभी तक 17 टी20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. इनमें 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं. दो शतक और दो अर्धशतक वे इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. अभिषेक ने साल 2024 से भारत के लिए खेलना शुरू किया है. 23 साल के यशस्वी ने भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मुकाबले खेले हैं और 164.31 की स्ट्राइक रेट से एक शतक व पांच फिफ्टी उड़ाई हैं. वे 2023 से टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
25 साल के शुभमन जनवरी 2023 से भारतीय टी20 टीम में शामिल हैं. उनके नाम 21 टी20 मुकाबले हैं और इनमें 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बन चुके हैं. एक शतक और तीन फिफ्टी अभी तक इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए बनाए हैं.