तमिलनाडु के स्टार क्रिकेटर साई सुदर्शन को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया है. रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें पहली बार मौका मिला है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलेगा. लेफ्ट हैंडैड बैटर की तकनीक की कई दिग्गजों ने तारीफ की है क्योंकि ये बल्लेबाज आईपीएल में धमाका कर रहा है और लगातार रन बना रहा है. लेकिन अब ये देखना होगा कि इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से उनकी तकनीक कैसी रहती है.
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर किस IPL टीम के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, काफी पीछे है चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस
सुदर्शन का डोमेस्टिक रिकॉर्ड शानदार नहीं
इस बीच तमिलनाडु के पूर्व कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी ने इस बल्लेबाज की तकनीक पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उनकी तकनीक इंग्लैंड की पिच के लिए सही नहीं है. ये वही कोच हैं जो सुदर्शन के साथ साल 2023-24 सीजन में काम कर चुके हैं. कुलकर्णी ने आगे कहा कि, अगर उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि इस युवा खिलाड़ी को अभी खुद पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है.
पूर्व कोच ने आगे कहा कि, उनका डोमेस्टिक में रिकॉर्ड ज्यादा सही नहीं है. जब मैं कोच था तब मैंने उन्हें सीम वाले ट्रैक पर दो मैचों में खेलते हुए देखा था. और उन्होंने अच्छा नहीं खेला. हिलती हुई बॉल पर उन्हें अपनी तकनीक और ज्यादा बेहतर करनी होगी. इस बल्लेबाज को इंग्लैंड अटैक के सामने अपनी तकनीक सही करनी होगी.
कुलकर्णी ने आगे कहा कि, वो गेंदों को बॉडी से दूर खेलते हैं. लेकिन इंग्लैंड में अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो आपको देर से खेलना होगा और नाक के नीचे गेंद को रखना होगा. सुदर्शन को सीधे और गेंद को बॉडी के करीब खेलना होगा. बता दें कि सुदर्शन इससे पहले सर्रे के साथ साल 2023 में दो काउंटी खेल चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 35 की थी. सुदर्शन ने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए फर्स्ट क्लास में शतक ठोका था. साल 2022 में डेब्यू के बाद से वो वो 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.93 की औसत के साथ 1957 रन बना चुके हैं.
सुदर्शन फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 14 पारी में अब तक 679 रन ठोक दिए हैं. आईपीएल प्लेऑफ्स के बाद सुदर्शन और गिल दोनों को इंडिया ए के लिए मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है. 6 जून से इस मैच की शुरुआत होगी.
ADVERTISEMENT