गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को वनडे नहीं खिलाने और बेंच पर बैठाने पर खरी-खरी बात कह दी, बोले- हम लोग टीम में...

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला. वे पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे. केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो मिली और वे पूरी सीरीज में खेले.

Profile

SportsTak

India's star wicketkeeper-batter Rishabh Pant in this frame

India's star wicketkeeper-batter Rishabh Pant in this frame

Highlights:

इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत इकलौते भारतीय रहे जिन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया.

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को 3-0 से मात दी.

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला. वे पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे. केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो मिली और वे पूरी सीरीज में खेले. उन्होंने ही कीपिंग का जिम्मा संभाला. इंग्लैंड पर 3-0 से जीत के बाद गौतम गंभीर ने बताया कि क्यों पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया और किस वजह से राहुल को वरीयता मिली. उन्होंने कहा कि राहुल विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया के पहले विकल्प हैं और इसी वजह से वे खेले जबकि पंत बाहर बैठे. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में जो भी खिलाड़ी चुने गए उनमें अकेले पंत ही थे जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज नाम कर लेने के बाद भी उन्हें नहीं आजमाया गया. 

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में छठे नंबर पर बैटिंग की. इन दोनों में उनका बल्ला नहीं चला. आखिरी वनडे में वे पांचवें स्थान पर उतरे और उन्होंने 29 गेंद में 40 रन की पारी खेली. गंभीर ने टीम संयोजन को लेकर कहा, 'केएल हमारे नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस समय मैं यही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को उनके मौके मिलेंगे लेकिन इस समय केएल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम दो विकेटकीपर्स नहीं खिला सकते.' 

गौतम गंभीर बोले- क्यों राहुल से पहले बैटिंग को गए अक्षर पटेल

 

भारतीय टीम के मुख्य कोच से पूछा गया कि पहले दो वनडे मेंअक्षर पटेल को बैटिंग के लिए ऊपर पांचवें नंबर पर क्यों भेजा गया जबकि राहुल का इस पॉजीशन पर जबरदस्त रिकॉर्ड है, गंभीर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी से ऊपर टीम की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हम औसत और आंकड़े नहीं देखते. हम देखते हैं कि कौन कब टीम के लिए अच्छा कर सकता है.' 

भारत के निशाने पर अब चैंपियंस ट्रॉफी

 

भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जाएगी. वह 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो सकती है. भारत ने आईसीसी इवेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीतते हुए खुद को एक बार फिर से बतौर खिताबी दावेदार पेश किया है. भारतीय टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारी थी. उसे 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भी शिकस्त मिली थी. हालांकि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर चाहेंगे कि टीम इंडिया लगातार दूसरा आईसीसी इवेंट जीतकर दबदबा कायम करे.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share