तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर मुकाबले से वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद का जिम्मा संभाला. लेकिन डेब्यू वनडे में ही हर्षित राणा के नाम एक घटिया रिकॉर्ड हो गया. उनके एक ओवर में इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट ने 26 रन कूटे. इससे हर्षित भारत की ओर से वनडे डेब्यू में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले बॉलर बन गए. भारतीय टीम 1974 से वनडे क्रिकेट खेल रही है और अभी तक कभी किसी ने उसके लिए डेब्यू में एक ओवर में 26 रन लुटाए. हर्षित का 26 रन का ओवर भारत की ओर से ओवरऑल चौथा सबसे महंगा ओवर रहा.
ADVERTISEMENT
हर्षित ने डेब्यू में आगाज तो ठीक किया था और अपने पहले ओवर में 11 ओवर देने के बाद अगला ओवर मेडन डाला. इसके बाद उनके तीसरे ओवर में सॉल्ट ने जमकर धुनाई की. इसमें पहली गेंद पर सिक्स, दूसरी पर चौका, तीसरी पर सिक्स, चौथा पर चौका और आखिरी पर सिक्स लगा. केवल पांचवीं गेंद ही ऐसी रही जिस पर कोई रन नहीं बना. तीन में से दो छक्के स्क्वेयर लेग की तरफ गए तो एक सिक्स विकेटकीपर के सिर के ऊपर से निकल गया. वहीं एक चौका मिड ऑफ व एक्स्ट्रा कवर के बीच से गया तो दूसरा मिडविकेट की दिशा में. इसके साथ ही हर्षित के नाम पर डेब्यू में घटिया रिकॉर्ड बन गया.
भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर
गेंदबाज | खिलाफ बल्लेबाज | रन | वेन्यू, साल |
युवराज सिंह | डिमित्री मैस्करेनस (इंग्लैंड) | 30 | दी ओवल, 2007 |
इशांत शर्मा | जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया) | 30 | मोहाली, 2014 |
क्रुणाल पंड्या | बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) | 28 | पुणे, 2021 |
हर्षित राणा | फिल सॉल्ट (इंग्लैंड) | 26 | नागपुर, 2025 |
हर्षित की पिटाई खाने के बाद वापसी
हर्षित ने हालांकि अपने चौथे ओवर में कमाल की वापसी की. इसमें उन्होंने चार गेंद में दो विकेट लिए. पहले बेन डकेट को शॉर्ट पर फंसाया और कैच आउट कराया. यशस्वी जायसवाल ने दौड़ लगाते हुए कमाल का कैच लेकर इंग्लिश बल्लेबाज की पारी का अंत किया. दो गेंद बाद हैरी ब्रूक खाता खोले बिना आउट हो गए. वे लेग साइड की गेंद पर विकेट कीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे.