हर्षित राणा ने इंग्लैंड के सिमटने के बाद दिया डराने वाला बयान, एक ओवर में 26 रन लुटाने पर बोले- मेरी पिटाई हो रही थी, रोहित ने...

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे से डेब्यू किया. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के बाद अब इस खिलाड़ी ने वनडे में भी टीम इंडिया के लिए कदम रख दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षित राणा ने डेब्यू वनडे में 3 विकेट लिए.

Story Highlights:

हर्षित राणा ने सात ओवर फेंके और 53 रन देकर तीन विकेट लिए.

हर्षित राणा ने एक ओवर मेडन फेंका जबकि एक में 26 रन लुटाए.

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे से डेब्यू किया. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के बाद अब इस खिलाड़ी ने वनडे में भी टीम इंडिया के लिए कदम रख दिया. हर्षित राणा ने डेब्यू वनडे में ही महंगी लेकिन अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने सात ओवर फेंके और 53 रन देकर तीन विकेट लिए. उनका एक ओवर मेडन रहा जबकि एक से 26 रन इंग्लिश बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने लूटे. हर्षित ने बाद में एक ही ओवर दो विकेट लेकर जबरदस्त वापसी की. इसके तहत बेन डकेट और हैरी ब्रूक को आउट किया. हर्षित राणा ने इंग्लैंड की पारी सिमटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को डराने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा बैटिंग आसान नहीं होगी. साथ ही उन्होंने अपने शुरुआती ओवर्स में पिटाई को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

हर्षित ने कहा कि नागपुर के मैदान का यह विकेट दोहरे उछाल वाला है. यहां पर कुछ गेंद सीधे जा रही है जबकि कुछ रुक रही हैं. ऐसे में पिच के हिसाब से ढलना होगा. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छे से वापसी की और बढ़िया बॉलिंग की. यह अच्छा स्कोर है लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसे हासिल कर सकते हैं.

हर्षित राणा ने डेब्यू में पिटाई पर क्या कहा

 

हर्षित ने डेब्यू में अपने पहले ओवर में 11 रन दिए थे. इसके बाद मेडन फेंका था लेकिन उनके तीसरे ओवर से फिल सॉल्ट ने 26 रन लूट लिए. तीन छक्के और दो चौके इस दौरान लगाए गए. हर्षित ने इस बारे में कहा, 'शुरुआत में मेरी पिटाई हुई. लेकिन आइडिया यही था कि एक निश्चित लैंथ पर गेंद कराई जाए. लेकिन रन जाने के बाद भी मैं इस पर डटा रहा. वे जगह मिलने पर बाजू खोल रहे थे तब रोहित ने मुझसे कहा कि स्टंप्स की लाइन में बॉलिंग करूं.'

हर्षित राणा ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू पर क्या कहा

 

हर्षित राणा आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में आए. अब वे तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट के जरिए कदम रखा. फिर पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में शिवम दुबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उतरे और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया. अब नागपुर में वनडे डेब्यू हुआ. इस बारे में हर्षित ने कहा, 'सपने जैसा जीवन है लेकिन मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और अब मुझे इसका फल मिल रहा है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share