भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाने का उन्हें फायदा हुआ. शुभमन गिल के अब 781 रेटिंग पॉइंट हैं और वह नंबर एक पर मौजूद पाकिस्तान के बाबर आजम (786) से केवल पांच रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. भारतीय बल्लेबाज अगर अहमदाबाद वनडे में शानदार खेल दिखाता है और बाबर को साउथ अफ्रीका से मुकाबले में निराशा मिली तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक की पॉजीशन पर शुभमन बैठ जाएंगे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हालांकि एक पायदान का नुकसान हुआ है. वे दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गिरे. हालांकि रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में शतक लगाया लेकिन पहले वनडे में नाकामी के चलते वह शुभमन से पिछड़ गए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी नुकसान उठाना पड़ा है. वे चौथे से छठे स्थान पर आ गिरे.
ADVERTISEMENT
आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में भारत के चार बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर को शानदार खेल का पुरस्कार मिला है. वे एक स्थान चढ़कर 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में फिफ्टी लगाई फिर कटक में भी 40 प्लस रन बनाए थे. बाकी बल्लेबाजों में आयरलैंड के हैरी टेक्टर को टॉप-10 में बड़ा फायदा हुआ. वे दो स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए.
बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-5 में घमासान
वहीं आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान टॉप पर बने हुए हैं. लेकिन टॉप-पांच गेंदबाजों के बीच केवल 18 रेटिंग पॉइंट का ही अंतर है. राशिद के बाद श्रीलंका के महीष तीक्षणा (663) दूसरे, नामीबिया के बर्नार्ड स्कॉल्ज (655) तीसरे, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (653) चौथे और भारत के कुलदीप यादव (651) पांचवें नंबर पर हैं. कुलदीप को तीन स्थान का नुकसान हुआ है. वे तीसरे से पांचवें स्थान पर आ गए. भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चार स्थान फिसल गए और 10वें नंबर पर चल गए.
ये भी पढ़ें