IND vs ENG: जोस बटलर ने सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव ने किए तीन अहम बदलाव, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं. भारत पहले बैटिंग करेगा. अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका मिला है. सीरीज फिलहाल 2-1 पर है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

हार्दिक पंड्या संग हाथ मिलाते जोस बटलर

Highlights:

जोस बटलर ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता है

सूर्युकमार यादव ने तीन बदलाव किए हैं

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम को पिछले मैच में 26 रन से हार मिली थी. ऐसे में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी20 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की लीड पर है. अब तक दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. पहले दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की थी. लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड ने अच्छा पलटवार किया. ऐसे में अगर टीम इंडिया चौथे टी20 पर कब्जा जमाती है तो टीम सीरीज जीत लेगी. 

सूर्यकुमार यादव ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. इसमें अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह की वापसी हुई है. वहीं स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी मौका मिला है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड ने साकिब महमूद और जैकब बैथेल की एंट्री कराई है. 

भारत की तरफ से अब तक तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का जलवा दिखा है. वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पा रहा है. 

पिच की बात करें तो साल 2012 के बाद से अब तक यहां पर कुल 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. ऐसे में धीमे गेंदबाजों को फायदा मिला है. 
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share