IND vs ENG: इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? IPL 2025 में यह काम होने के बाद लिया जाएगा फैसला

आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का कैलेंडर शुरू हो जाएगा. इंग्लिश धरती पर पांच टेस्ट की सीरीज के साथ टीम इंडिया अभियान शुरू करेगी. इस दौरे के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड के ऐलान का इंतजार है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी.

भारत की सीनियर टीम के साथ इंडिया ए भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी.

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का कैलेंडर शुरू हो जाएगा. इंग्लिश धरती पर पांच टेस्ट की सीरीज के साथ टीम इंडिया अभियान शुरू करेगी. इस दौरे के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड के ऐलान का इंतजार है. रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार रहने की संभावना है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी और आखिरी टेस्ट 4 अगस्त से खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया कब चुनी जाएगी इस पर सबकी नज़रें हैं. खबरें आ रही हैं कि मई के तीसरे सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.

बताया जाता है कि सेलेक्टर्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए टीमों के फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं. यह होने के बाद टीम सेलेक्शन की तरफ बढ़ा जाएगा. जो टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी उन टीमों से चुने जाने वाले खिलाड़ी सबसे पहले इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. पहले भी ऐसा होता आया है. इस बार सीनियर टीम के साथ ही इंडिया ए के लिए भी स्क्वॉड चुनी जाएगी. इंडिया ए के जरिए सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों के साथ ही बड़े प्लेयर्स को भी इंग्लैंड में तैयारी के लिए भेजेंगे. बताया गया है कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के साथ एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल सकती है. इसके जरिए इंग्लिश हालातों के हिसाब से ढलने का मौका रहेगा.

भारतीय टेस्ट टीम में होंगे बदलाव!

 

भारतीय टेस्ट टीम की बैटिंग और बॉलिंग में कुछ बदलाव हो सकते हैं. जो खिलाड़ी पिछले साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया गए थे उनमें से कुछ बाहर रह सकते हैं. साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार ऐसे हैं जिन्हें सेलेक्शन के दायरे में माना जा रहा है. वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. वहीं चोट से उबर चुके मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का चयन तय माना जा रहा है. इनके साथ तीसरे स्पिनर के लिए कुलदीप यादव रेस में हैं. वहीं अक्षर पटेल भी दावेदार हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share