India vs England Test Match Updates:आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर बड़ी खबर आई है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को जून के आखिर में शुरू होने वाले इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर उपकप्तानी की भूमिका दिए जाने की संभावना नहीं है. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को एकमात्र जीत दिलाई थी. उनकी कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा दो अन्य टेस्ट मैचों में भी भारत ने जीत दर्ज की थी.
ADVERTISEMENT
'मैं उसे देख रहा था और सिर्फ प्रार्थना कर रहा था', अर्शदीप सिंह ने बताया मैच का वो पल जिससे हलक में अटक गई थी जान
दरअसल बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उनके इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना नहीं है, इसलिए सेलेक्टर्स ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर सकते हैं जो पूरे दौरे में खेल सके. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा-
हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उन्हें उपकप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए.बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते हैं. बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें.
रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टर्स एक युवा खिालड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में चाहते हैं, जिसे भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके. मौजूदा टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से केवल दो ही इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं. शुभमन गिल और ऋषभ पंत. अन्य नियमित खिलाड़ी विराट कोहली रवींद्र जडेजा और केएल राहुल 30 से ऊपर के हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल 23 साल के होने के कारण बहुत युवा माने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा.
ADVERTISEMENT