बड़ी खबर : टीम इंडिया पर आई आफत, दो स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से ठीक पहले बाहर , BCCI की जानकारी से बढ़ी टेंशन

IND vs ENG : भारत के दो स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से बाहर रहने वाले हैं.

Profile

Shubham Pandey

Team India in frame

Team India in frame

Highlights:

टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका

रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी बाहर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा. भारत के दो स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से बाहर रहने वाले हैं. रेड्डी जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल सकेंगे. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टी20 टीम इंडिया से जोड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा. 

नितीश रेड्डी को क्या हुआ ?

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी कि 24 जनवरी को चेन्नई के मैदान में अभ्यास के दौरान उनको साइड स्ट्रेन हो गया. इसके चलते रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को टीम से जोड़ा गया है. रेड्डी अब अपनी चोट को ठीक करने के लिए बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे. 

रिंकू सिंह पर क्या अपडेट आई ?


वहीं टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर रिंकू सिंह की बात करें तो लो बैक स्पास्म हुआ है और वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे व तीसरे टी20 मैच से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई के मेडिकल टीम उन पर नजरें बनाए हुए हैं. रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है.  

 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share