बड़ी खबर: इंग्लैंड की खैर नहीं! टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज हुआ फिट, भारत के असिस्टेंट कोच ने दी अहम जानकारी

रिंकू सिंह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और चौथा टी20 खेलने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने इसकी पुष्टी की है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान रिंकू सिंह

Highlights:

रिंकू सिंह पूरी तरह फिट हो चुके हैं

रयान टेन डसकाटे ने इसकी पुष्टि की है

रिंकू चौथा टी20 खेलेंगे

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 से ठीक पहले अहम अपडेट दी है. डसकाटे ने कहा कि रिंकू सिंह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और चौथा टी20 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर को दूसरे और तीसरे टी20 से आराम दिया गया था, क्योंकि रिंकू के बैक में दिक्कत हो गई थी. वहीं नीतीश रेड्डी भी चोटिल हैं और पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम के भीतर रखा है.

रिंकू हैं पूरी तरह फिट

रयान टेन डसकाटे ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, रिंकू फिट हैं. वो अपना दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार हैं. वो चोटिल थे जिसके चलते उन्होंने दो मैच मिस किए. ऐसे में वो तभी वापसी करना चाहते थे जब वो पूरी तरह फिट हो जाएं. रात में उन्होंने बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि चौथे टी20 के लिए वो तैयार हैं. 

रयान ने कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर का यही मानना होता है कि टी20 क्रिकेट में 8 बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहिए. ऐसे में भविष्य में भी गंभीर इसी तरह की रणनीति के साथ उतर सकते हैं. डसकाटे ने आगे कहा कि, आप यहां ये कह सकते हो कि हमें नंबर 8 पर ध्रुव जुरेल की जरूरत नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि गौतम गंभीर का ब्लूप्रिंट कुछ और कहता है. वो कई टी20 टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. वो अपना सेटअप खुद तैयार करते हैं. 

डसकाटे ने आगे कहा कि, उस दिन मैंने कहा था कि जुरेल नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि अब तक हमें उनका बेस्ट देखने को मिला है. लेकिन अगर उन्हें और मैच मिले तो वो कमाल करेंगे. हम यहां सभी को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं. क्योंकि हमें लगता है कि ये सभी खुद को साबित करेंगे और ये बताएंगे कि वो कितने ज्यादा बेस्ट हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: रोहित शर्मा नहीं जाएंगे पाकिस्तान, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी और कप्तानों के फोटोशूट पर किया ये फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भारत को करने होंगे ये तीन बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share