IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में जगह तय नहीं होने पर बैटिंग कोच ने पल्ला झाड़ा, बोले- कप्तान और हेड कोच...

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का खेलना तय नहीं था. उन्हें विराट कोहली के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया था. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

विराट कोहली के बाहर होने पर श्रेयस अय्यर को नागपुर वनडे खेलने को मिला था.

अय्यर ने पहले मुकाबले में तूफानी अर्धशतक लगाते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का खेलना तय नहीं था. उन्हें विराट कोहली के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया था. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. कटक में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर की जगह को लेकर पूछे गए सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने इससे पल्ला झाड़ लिया और कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ही इस बारे में जवाब दे सकते हैं. अय्यर ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में तूफानी अर्धशतक लगाते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन एक रात पहले ही उन्हें पता चला था कि वह खेलेंगे.

कोटक ने दूसरे वनडे से मुकाबले से पहले अय्यर को लेकर कहा, 'श्रेयस पिछले मुकाबले में शुरुआत में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था. ऐसा क्यों था इस बारे में केवल हेड कोच और कप्तान ही जवाब दे सकते हैं. पूरी टीम मजबूत दिख रही है. क्या कोई प्रयोग होगा, नए खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में आएंगे या कुछ बड़े खिलाड़ी बाहर रहेंगे. यह हेड कोच और कप्तान को सोचना है और वे ही फैसला करेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता.'

कोहली हो गए फिट

 

कटक में होने वाले दूसरे वनडे के लिए विराट कोहली फिट हो चुके हैं. ऐसे में वे किसकी जगह आएंगे यह देखना होगा. भारत ने नागपुर में यशस्वी जायसवाल को डेब्यू कराया था. तब माना गया था कि कोहली के घुटने की चोट की वजह से बाहर होने के चलते जायसवाल को मौका मिला है. लेकिन मैच के बाद खुलासा हुआ था कि जायसवाल का खेलना तो पहले से तय था. कोहली की चोट ने तो श्रेयस के लिए दरवाजे खोले. बाद में यह फैसला सही साबित हुआ. श्रेयस ने 59 रन की पारी खेलते हुए शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर डाला.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share