भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सुनील गावस्कर की चेतावनी, कहा- दूसरे खिलाड़ी तुम्हारी इज्जत...

सुनील गावस्कर ने कहा कि आपको हर खिलाड़ी की इज्जत करनी होगी और सही व्यवहार करना होगा तभी टीम के खिलाड़ी आपकी बात सुनेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फोटोशूट के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को चेतावनी दी है

गावस्कर ने कहा कि आपको हर खिलाड़ी की इज्जत करनी होगी

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब टीम इंडिया को टेस्ट में नया कप्तान मिल चुका है. हम यहां शुभमन गिल की बात कर रहे हैं. गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते हुए इसकी जानकारी दी. लेकिन इस बीच पूर्व लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्हें चेतावनी भी दी है. 

बीच समंदर सौरव गांगुली के भाई और भाभी के साथ बड़ा हादसा, तेज लहर के कारण पलटी नाव

गिल को हर खिलाड़ी की इज्जत करनी होगी

स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, टीम का रेगुलर सदस्य होना और कप्तान होना, दोनों में अंतर होता है. ऐसे में अगर वो चाहते हैं कि दूसरे खिलाड़ी उनकी इज्जत करें तो शुभमन गिल को उनकी इन खिलाड़ियों के साथ सही व्यवहार करना होगा. जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बनता है उसपर काफी ज्यादा दबाव होता है. एक आम सदस्य और एक कप्तान होना दोनों में काफी ज्यादा अंतर है.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, जब आप टीम के सदस्य होते हैं तो आप अक्सर खिलाड़ियों संग बात करते हैं. लेकिन जब आप कप्तान बनते हैं तो आपको ऐसा व्यवहार करना होता है जिससे दूसरे खिलाड़ी आपकी इज्जत करें. प्रदर्शन से ज्यादा कप्तान का व्यवहार सही होना चाहिए. 

कप्तान बनने पर क्या बोले शुभमन गिल?

भारत का टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि, उनपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी है. उन्होंने ये भी कहा कि बचपन से ही उनका सपना था कि वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले. गिल ने आगे कहा कि, मेरे लिए ये शानदार चीज है. क्योंकि हर खिलाड़ी यही चाहता है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेले. हर खिलाड़ी भारत के लिए लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है. मेरे लिए ये मौका मिलना सम्मान की बात है. 

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share