IND vs ENG: तिलक वर्मा का टीम इंडिया की जीत के बाद अर्शदीप सिंह पर मजेदार खुलासा, कहा- मैं दबाव में था और वह बोल रहा कि...

Tilak Varma on Arshdeep singh: भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टी20 मुकाबले के दौरान वे दबाव में थे. लेकिन अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ छोटी लेकिन अहम साझेदारियों के चलते उन्हें भारत को लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दिलाने में मदद मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेली जिससे भारत ने आठ विकेट गंवाकर 166 रन का लक्ष्य हासिल किया.

तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ 20-20 रन की साझेदारी की.

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टी20 मुकाबले के दौरान वे दबाव में थे. लगातार विकेट गिरने की वजह से उन पर काफी दबाव था. लेकिन अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ छोटी लेकिन अहम साझेदारियों के चलते उन्हें भारत को लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दिलाने में मदद मिली. तिलक ने 72 रन की नाबाद पारी खेली जिससे भारत ने आठ विकेट गंवाकर 166 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर्स में अर्शदीप सिंह बैटिंग मांग रहे थे. वे कह रहे थे कि बड़ा शॉट लगाएंगे. अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में छह रन बनाए थे और तिलक के साथ 20 रन जोड़े थे.

तिलक ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान लगातार विकेट गिरने के दौरान के हाल पर बात की. उन्होंने इस दौरान अर्शदीप से जुड़ा एक मजेदार बात भी बताई. तिलक ने कहा, 'वास्तव में मुझ पर काफी दबाव था. अर्शदीप कह रहा था कि मैं मारूंगा. मैं मारूंगा. मुझे सिंगल लेकर स्ट्राइक दो. तब मैंने सोचा कि इस विकेट पर (जोफ्रा) आर्चर आपको आउट नहीं कर सकते. इस विकेट पर आदिल रशीद आउट कर सकते हैं क्योंकि उनकी गेंद काफी हिल रही थी. मुझे पता था कि अर्शदीप स्पिनर को मारने की कोशिश करेगा. मैंने उससे कहा, नहीं भाई.' 

तिलक ने आगे कहा, 

अगर अर्शदीप खेलना चाहता है तो उसे आर्चर का सामना करना चाहिए. उसने कहा कि वह आर्चर को नहीं खेलेगा. इसलिए मैंने कहा कि ठीक है मैं खेलूंगा. मैंने उससे कहा कि वह डिफेंस को लेकर तैयार रहे. बाउंसर मिले या न मिले बस उसे रोक लेना. अगर बाउंसर फेंके तो झुक जाना. इसलिए मुझे पता नहीं कि उसने क्या किया. उसने कहा, अगर मुझे बाउंसर मिली तो मैं ऊपर से मार दूंगा. उसने काफी बातें कही. लेकिन जो कुछ हुआ हो मुझे खुशी है कि उसने आर्चर को बाउंड्री लगाई.

रवि बिश्नोई को तिलक वर्मा से मिली शाबाशी

 

तिलक ने 10वें नंबर पर उतरे बिश्नोई की बैटिंग को सराहा. उन्होंने कहा, 'रवि बिश्नोई की बैटिंग को देखना सबसे अच्छा था. उसने नेट्स में काफी मेहनत की थी. उसने और वरुण चक्रवर्ती ने बैटिंग में काफी काम किया है. मुझे उन दोनों पर काफी भरोसा था. मैंने उससे कहा कि अगर शॉट लगाना है तो गैप्स में लगाना. अगर सिंगल लोगे तो कोई दिक्कत नहीं है. इसलिए बिश्नोई काफी अच्छा खेला. उसने जो दो चौके लगाए वह काफी अहम थे.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share