केन विलियमसन लेने जा रहे हैं रिटायरमेंट? पूर्व कप्तान ने दिए संकेत, कहा- काफी लंबे समय तक...

केन विलियमसन ने यहां ये कंफर्म नहीं किया कि वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करेंगे या नहीं. 8 महीनों में कीवी टीम ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलेगी. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये क्रिकेटर ये फॉर्मेट छोड़ सकता है.

Profile

SportsTak

साथी खिलाड़ियों संग बात करते केन विलियमसन

साथी खिलाड़ियों संग बात करते केन विलियमसन

Highlights:

केन विलियमसन रिटायर हो सकते हैं

विलियमसन ने हालांकि कंफर्म नहीं किया

न्यूजीलैंड की टीम अगले 8 महीनों में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी

न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड पर 423 रन की रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली है. हैमिल्टन के मैदान पर कीवी टीम ने कमाल कर दिया. ये टिम साउदी का फाइनल टेस्ट था. इस बीच केन विलियमसन का भविष्य भी सवालों के घेरे में है. दूसरी पारी में शतक ठोकने के बाद अब कहा जा रहा है कि ये बल्लेबाज रिटायर हो सकता है. साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में 107 टेस्ट और 391 विकेट लेने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में बैटर्स की सूची में वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. साउदी के नाम कुल 98 छक्के हैं. 

साउदी के बाद क्या अब विलियमसन का नंबर

साउदी और विलियमसन खास दोस्त हैं और दोनों लंबे समय से एक दूसरे संग खेल रहे हैं. साल 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी दोनों एक साथ न्यूजीलैंड के लिए खेले थे. दोनों ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट एक साथ खेला था. साउदी ने इसके बाद टेस्ट कप्तान के तौर पर विलियमसन की जगह ली और 14 मैचों में टीम की कप्तानी की. लेकिन भारत दौरे से ठीक पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. 

विलियमसन से जब उनके भविष्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कंफर्म करने से मना कर दिया कि वो आगे कीवी टीम के लिए व्हाइट जर्सी में खेलेंगे या नहीं. 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस को अब आगे कोई भी टेस्ट नहीं खेलना है. 8 महीनों का गैप होगा जिसके बाद टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, फिलहाल ये दूर है. मैं सिर्फ वर्तमान पर फोकस कर रहा हूं. बाकी का बचा हुआ समर मैं आसानी से निकालना चाहता हूं. काफी अलग तरह की क्रिकेट आने वाली है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी. ऐसे में देखना होगा कि ये कैसे जाता है. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है लेकिन आपने बताया कि आने वाले समय में हमारे ज्यादा मैच हैं नहीं. 

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने ये भी कंफर्म करने से मना कर दिया कि वो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करेंगे या नहीं. ऐसे में अपने भविष्य को लेकर उन्होंने सभी को फिलहाल कंफ्यूज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: फॉलोऑन के लिए 32 रन और 1 विकेट बाकी... केएल राहुल ने बताया बुमराह-आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से मिले कौनसे मैसेज से टीम इंडिया को बचाया

'केएल राहुल की तरह...', गाबा टेस्‍ट के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी की हरकत का Video वायरल, नितीश कुमार रेड्डी को क्रीज पर किया परेशान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share