टिम साउदी ने अपने फेयरवेल मैच में छक्‍कों की बारिश कर तोड़ा जैक कैलिस का रिकॉर्ड, क्रिस गेल की बराबरी की

टिम साउदी ने अपने फेयरवेल टेस्‍ट में 10 गेंदों में 23 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने तीन छक्‍के लगाए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अपनी तूफानी में शॉट लगाते टिम साउदी

Highlights:

हैमिल्‍टन टेस्‍ट टिम साउदी के करियर का आखिरी टेस्‍ट है

साउदी ने 10 गेंदों पर 23 रन ठोके.

उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में तीन छक्‍के लगाए.

अपने करियर के आखिरी टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी टिम साउदी ने ताबड़तोड़ छक्‍के बरसाकर क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंग्‍लैंड के खिलाफ हैमिल्‍टन टेस्‍ट में वो नंबर 10 पर बैटिंग के लिए उतरे और तीन झन्‍नाटेदार छकके जड़ दिए . इसी के साथ उन्‍होंने टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज गेल की बराबरी कर ली. वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. साउदी के टेस्‍ट में कुल 98 छक्‍के हो गए हैं. इन तीन छक्‍कों के साथ उन्‍होंने तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन 10 गेंदों पर 23 रन बनाए.


 साउदी अपना 107वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 315 रन बना लिये हैं. टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍क लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टॉप पर हैं. 110 टेस्ट मैचों में उनके नाम अब तक 133 छक्के हो गए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम है, जिनके नाम 101 मैचों में 107 छक्के हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जैक कैलिस इस लिस्‍ट में 97 छक्‍कों के साथ गिल के बाद हैं. साउदी जब मैदान पर उतरे तो बेन स्‍टोक्‍स की इंग्लिश टीम ने उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

छक्‍कों की सेंचुरी का मौका

साउदी के पास अपने फेयरवेल टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स, ब्रेंडन मैकुलम और एडम गिलक्रिस्‍ट के बाद  टेस्‍ट क्रिकेट में 100 छक्‍के लगाने वाले चौथा बल्‍लेबाज बनने का मौका है. न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक न्‍यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. कप्‍तान टॉम लाथम ने 63 रन बनाए. वहीं मिचेल सैंटनर 50 रन पर नॉटआउट हैं. उनके अलावा केन विलियमसन ने 44 रन, विल यंग ने 42 रन, टॉम ब्‍लंडेल ने 21 रन और साउदी ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए. इंग्‍लैंड के लिए मैथ्‍यू पॉट और गस एटिंकसन दोनों ने 3-3 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें-

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share