पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. ऐसे में पहली बार पाकिस्तान की धरती पर ऐसा हुआ जब किसी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में हरा दिया. इन सबके बीच पीसीबी चीफ रमीज राजा पर पहले ही इसकी गाज गिर चुकी है और उन्हें पद से हटा दिया गया है. लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, टीम के कप्तान बाबर आजम को भी अगले साल जुलाई में कप्तानी से हटाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
बाबर-सकलैन पर गिरेगी गाज
इसके अलावा टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक भी अपना पद छोड़ सकते हैं. दोनों को हाल ही में हाई लेवल मीटिंग में बुलाया गया था. बाबर आजम पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक साल के भीतर 4 टेस्ट सीरीज गंवा दी है. पीसीबी के सूत्र ने बताया कि, पीसीबी चेयरमैन के ऑफिस में हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम भी शामिल थे.
पीसीबी के साथ हुई मीटिंग
बता दें कि रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है वहीं उनकी जगह नजम सेठी को नया चेयरमैन बनाया गया है. सूत्र ने कहा कि, 3 घंटे की मीटिंग में टीम सेलेक्शन, कप्तान और कोच को लेकर बात हुई. इन सबके बीच पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है.
बाबर की कप्तानी को लेकर सूत्र ने कहा कि, सेलेक्टर्स यहां बाबर की कप्तानी से खुश नहीं दिखे. बाबर ने इस दौरान कहा कि, हमारे तीन अहम गेंदबाजों को चोट लगी है जिसमें शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का नाम है. ऐसे में टीम के प्लान्स पर इसका असर हुआ. सेलेक्टर्स यहां बाबर को फिलहाल नहीं हटाना चाहते हैं क्योंकि इससे टीम का माहौल खराब हो सकता है. हालांकि यहां शान मसूद या मोहम्मद रिजवान को अगला कप्तान बनाया जा सकता है.