PAK vs ENG : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में जारी है. मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान की टीम ने जहां 556 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी मजबूत पलटवार करते हुए पहली पारी को सात विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाने के साथ घोषित कर दी. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने मैच में जो रूट की आसान कैच टपकाई तो फैंस ने बाबर को सोशल मीडिया में जमकर सुनाया.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम से छूटी कैच
दरअसल, इंग्लैंड की टीम जब पहली पारी में बैटिंग कर रही थी. तभी जो रूट 186 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान नसीम शाह की गेंद पर रूट ने पुल शॉट खेला. इस पर गेंद उनके बल्ले से सही तरह से कनेक्ट नहीं हुई और मिड विकेट पर खड़े बाबर आजम ने आसान सा कैच टपका दिया. बाबर ने जैसे ही आसान कैच टपकाया तो नसीम शाह भी काफी निराश नजर आए.
बाबर आजम को फैंस ने लताड़ा
बाबर आजम के कैच छोड़ने पर सोशल मीडिया में एक यूजर ने लिखा कि ना बैटिंग आती, ना फील्डिंग आती और ना ही शर्म. इसके अलावा कई यूजर ने बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग भी कर दी.
रूट ने जड़ा दोहरा तो ब्रूक ने ठोका तिहरा शतक
बाबर के कैच छोड़ने के बाद रूट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने 375 गेंदों में 17 चौके से 262 रनों की पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 29 चौके और तीन छक्के से 317 रनों की मैराथन पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में सात विकेट पर 823 रन का विशाल स्कोर बनाकर उसे घोषित कर दिया और पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए गए 556 रनों के जवाब में 267 रनों की बढ़त हासिल कर ली.