पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर खराब फॉर्म को लेकर गाज गिरने वाली है. दोनों ही खिलाड़ी बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोनों ही कुछ नहीं कर पाए जिसका नतीजा ये रहा कि टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लाहौर में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग हुई. दूसरी बार दोनों ये मीटिंग हुई जिसमें चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ 5 मेंटोर भी शामिल थे.
ADVERTISEMENT
सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग में हुआ फैसला
पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम को पाकिस्तान का बेस्ट बैटर बताया था. वहीं टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने भी बाबर का समर्थन किया था. लेकिन सेलेक्शन पैनल को लगता है कि बाबर आजम नेशनल टीम के लिए ज्यादा खास नहीं कर पा रहे हैं. बाबर ने दिसंबर 2022 से टीम के लिए टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं ठोका है. ऐसे में बाबर के साथ शाहीन अफरीदी को भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है.
बता दें कि नई सेलेक्शन कमिटी पैनल में आकिब जावेद, असद शाफिक, अजहर अली, पूर्व आईसीसी अंपायर अलीम दार, एनालिस्ट हसन चीमा और वर्तमान के कप्तान और कोच. बता दें कि शुक्रवार को सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के दौरान कोच मसूद और कोच गिलेस्पी इसका हिस्सा नहीं थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ये भी पता चला है कि कुछ मेंटोर ने यहां बाबर आजम का सपोर्ट किया. वहीं कुछ उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर रहे थे.
बता दें कि बाबर आजम जो फॉर्म से जूझ रहे हैं वो कायद-ए- आजम ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं इसकी भी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. 20 अक्टूबर से इस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रहा है. बाबर ने साल 20190 से अब तक एक भी फर्स्ट क्लास मुकाबला नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ बाबर बुरी तरह फ्लॉप रहे और दोनों पारियों में सिर्फ 35 रन ही बनाए.
शाहीन भी होंगे ड्रॉप
बता दें कि बाबर आजम के अलावा शाहीन अफरीदी भी ड्रॉप होंगे. पाकिस्तान की हार के बाद कहा जा रहा है कि कप्तान शान मसूद को भी रिप्लेस किया जा सकता है. उनकी जगह सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान या फिर सलमान आगा को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि शाहीन अफरीदी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अफरीदी ने मैच में सिर्फ एक विकेट लिए थे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहा था.