PAK vs ENG : मुल्तान में जीत दिलाने वाले इंग्लैंड के ओली पोप दूसरे टेस्ट मैच से हो जाएंगे बाहर? नासिर हुसैन ने बताई बड़ी वजह

PAK vs ENG : पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में पारी और 47 रन से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को लेकर नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

एक टेस्ट मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद बल्ला दिखाते ओली पोप

Ollie Pope (@Getty Images)

Highlights:

PAK vs ENG : इंग्लैंड में मुल्तान ने दर्ज की बड़ी जीत

PAK vs ENG : इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप पर संकट

PAK vs ENG : इंग्लैंड ने ओली पोप की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत से आगाज किया. मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान के  सामने इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीत दर्ज की तो अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चौकाने वाला बयान दे दिया. नासिर हुसैन का मानना है कि अगले टेस्ट मैच से पोप को बाहर हो जाना चाहिए.


नासिर हुसैन ने दी अहम सलाह 

दरअसल, मुल्तान में जीत के बाद ओली पोप ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी के बड़े संकेत दे दिए हैं. जिससे उनकी जगह खतरे में पड़ गई है. पोप इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जो मुल्तान की पिच पर शून्य में आउट हुए और इसके बाद उन्होंने एक आसान कैच भी छोड़ दिया. नासिर हुसैन ने पोप को बाहर किए जाने की सलाह देते हुए स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

अगर बेन स्टोक्स खेलते हैं तो ओली पोप को फिर बाहर बैठ जाना चाहिए. क्योंकि वही कमजोर कड़ी है. मैं जानता हूं कि वो कप्तान है और अगर बेन खेलते है तो वह कप्तान नहीं होंगे. अगर वो थोड़ी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं तो उनको दूसरे स्पिनर के तौरपर टीम में रख सकते हैं. 

नासिर हुसैन ने आगे कहा, 

अगर मुल्तान की पिच वैसा ही व्यवहार करती है तो ये ज्यादा स्पिन नहीं करेगी. चौथे या फिर पांचवें दिन तक भी नहीं. शायद स्टोक्स को शोएब बशीर की जगह शामिल किया जा सकता है. पोप ने बताया कि स्टोक्स फिट होंगे लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में नहीं खेलेंगे. उन्हें टॉप-4 में से किसी एक को रिप्लेस करना होगा. जिससे स्पिनर या फिर बैटर सुरक्षित होंगे.


कब होगा दूसरा टेस्ट मैच ?


पाकिस्तान की टीम को मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम 1342 दिन बाद भी घर में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर को मुल्तान में खेला जाएगा.जिसमें हर हाल में पाकिस्तान की टीम वापसी करना चाहेगी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share