PAK vs ENG: खराब फील्डिंग ने इंग्लैंड को डुबोया, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट, 36 रन पर अंग्रेजों के गिरे 2 विकेट

इंग्लैंड की टीम को 297 रन का लक्ष्य मिला है. इसके जवाब में टीम ने 2 विकेट गंवा कुल 36 रन बना लिए हैं लेकिन टीम अभी भी 261 रन से पीछे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

England's Ben Duckett walks back to the pavilion after his dismissal by Pakistan's Sajid Khan during the third day of the second Test cricket match between Pakistan and England at the Multan Cricket Stadium

Highlights:

पाकिस्तान को 297 रन का लक्ष्य मिला है

इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा 36 रन बना लिए हैं

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर दूसरे टेस्ट में पिछड़ रही है. फील्डिंग में टीम ने कई अहम कैच छोड़े जिसका उन्हें नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट गंवा कुल 36 रन ठोक दिए हैं. इंग्लैंड की टीम यहां चौथी पारी में 297 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. 

इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट 2 बॉल डक पर आउट हो गए. जबकि जैक क्रॉली 3 रन पर स्टम्प्ड आउट हो गए. इंग्लैंड की टीम ने एशियाई कंडीशन में सबसे बड़ा लक्ष्य 209 रन का हासिल किया है. ये साल 1961 में लाहौर में हुआ था. ऐसे में ये देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम आगे कैसा प्रदर्शन करती है. 

आगा ने बनाए सबसे ज्यादा रन, दोनों टीमों के स्पिनर्स ने पलटा खेल

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने सलमान आगा का दो बार कैच छोड़ा जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 63 रन बनाए. हालांकि यहां दोनों टीमों के स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया. अगर इंग्लैंड की टीम लक्ष्य हासिल करने में सफल होती है तो टीम सीरीज में 2-0 की लीड ले लेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड की टीम अभी भी 261 रन पीछे है. फिलहाल क्रीज पर टीम के उप कप्तान ओली पोप 21 और जो रूट 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले साजिद खान ने 7 विकेट लिए और इंग्लैंड की पूरी टीम को 291 रन पर ढेर कर दिया. 

इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन से की. लेकिन टीम ने दिन के पहले घंटे में ही 4 विकेट गंवा दिए. ऑफ स्पिनर साजिद ने ब्राइडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स और शोएब बशीर का विकेट लिया. इस तरह उन्होंने 111 रन देकर कुल 7 विकेट लिए. लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने 3 विकेट लिए और पूरी टीम इस तरह सभी 10 विकेट गंवा बैठी.

पाकिस्तान की पारी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए. एक तरफ से बशीर और दूसरी ओर से जैक लीच गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ढेर हो गई. शोएब बशीर ने पाकिस्तान के पहले तीन विकेट लिए और उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब और शान मसूद को आउट किया. इसके बाद बाकी का काम जैक लीच ने किया जब उन्होंने कामरान गुलाम को 26 और सऊद शकील को 31 रन पर आउट किया. पेसर ब्राइडन कार्स को सिर्फ 2 विकेट मिले और उन्होंने मोहम्मद रिजवान को 23 और सलमान आगा को 63 रन पर पवेलियन भेजा. 

अंत में सिर्फ साजिद खान ने 22 रन बनाए और इस तरह पूरी टीम 221 रन पर ढेर हो गई. जैक लीच ने 3, शोएब बशीर ने 4, ब्राइडन कार्स ने 2 और मैथ्यू पॉट्स ने 1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:

पहले 46 रन पर ऑलआउट, फिर छोड़े आसान कैच, अब फील्डिंग को लेकर क्‍या बोल गए भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा?

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने केएल राहुल की बजाय कोहली को नंबर 3 पर भेजने की वजह का किया खुलासा, कहा- वो तो विराट ने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share