इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज ने ताबड़तोड़ तरीके से जीत हासिल कर ली. एक समय वेस्टइंडीज की टीम 40वें ओवर के बाद 5 विकेट गंवाकर 220 रन पर थी. टीम के सामने 326 रन का लक्ष्य था. शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और शरफेन रदरफोर्ड का विकेट जा चुका था और टीम को अंतिम 10 ओवरों में 106 रन बनाने थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप (Shai Hope) और मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी रोमारिया शेफर्ड ने ऐसी आग लगाई की टीम ने अंत में 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
वेस्टइंडीज की टीम ने 10 ओवरों में 106 रन चेज कर नया इतिहास बना दिया. वनडे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी ऐसी टीम बन चुकी है जिसने चेज के दौरान अंतिम 10 ओवरों में इतने रन बनाए हैं. पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जिसने साल 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम 10 ओवरों में चेज के दौरान 109 रन बनाए थे. मैच में कप्तान शे होप की पारी ने पूरा खेल पलट दिया. होप ने 83 गेंद पर 109 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छक्के और 4 चौके लगाए. इस दौरान उनके और रोमारिया के बीच छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. रोमारियो ने 29 गेंद पर 48 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए.
होप ने धोनी को किया याद
वेस्टइंडीज को अंतिम 2 ओवरों में 19 रन की जरूरत थी. लेकिन शे होप ने यहां भी हार नहीं मानी और सैम करन को 3 छक्के जड़ मैच खत्म कर दिया. जीत के बाद शायद होप ने धोनी को याद किया और कहा कि, धोनी के जरिए दिए गए टिप्स की बदौलत वो शतक जड़ने में कामयाब हो पाए. धोनी को लेकर होप ने कहा कि, काफी समय पहले मेरी धोनी से बात हुई थी और उन्होंने मुझे कहा था कि, तुम क्रीज पर जितना समय सोचोगे उससे कई ज्यादा समय तुम्हारे पास होगा और फिर यही बात मेरे दिमाग में बैठ गई.
बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवरों में टीम ने 325 रन बनाए थे. टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 71 रन ठोके. लेकिन सैम करन ने 98 रन लुटा नया रिकॉर्ड बना दिया और इस तरह वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से 4 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें :-