WI vs ENG: बिना बताए लाइव मैच से भागने वाले खिलाड़ी को कोच डैरेन सैमी की फटकार, कहा- इस तरह की हरकत...

Alzari Joseph Controversy: शे होप की फील्डिंग न पसंद आने के बाद अल्जारी जोसेफ ने बीच मैच में ही मैदान छोड़ दिया जिसके बाद अब कोच डैरेन सैमी ने उन्हें झाड़ लगाई है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

West Indies' Alzarri Joseph (R) and head coach Daren Sammy attend a practice session on the eve of their first Twenty20 cricket

Highlights:

Alzari Joseph Controversy: अल्जारी जोसेफ ने बीच मैच में ही मैदान छोड़ दिया

Alzari Joseph Controversy: शे होप के बहस के बाद वो मैदान से बाहर गए

वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने अल्जारी जोसेफ के जरिए मैदान पर किए गए हरकत के बाद उन्हें खूब लताड़ लगाई है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अल्जारी ने कुछ ऐसा किया जिसे देख फैंस के साथ टीम के कोच सैमी भी चौंक गए. चौथे ओवर में जोसेफ काफी ज्यादा गुस्सा हो गए क्योंकि उनके कप्तान शे होप के जरिए सेट की गई फील्डिंग उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.

ओवर खत्म होने के बाद मैदान से गए बाहर

जोसेफ ने जॉर्डन कॉक्स को आउट किया. लेकिन उन्होंने ये विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया. इसके बाद होप के साथ उनकी बहस हुई. ऐसे में ओवर में अंत में जोसेफ बिना टीम को बताए मैदान से बाहर चले गए. इसका नतीजा ये हुआ कि पांचवें ओवर में टीम के लिए एक फील्डर शॉर्ट हो गया.

सैमी ने लगाई झाड़

मैच के बाद टॉकस्पोर्ट के साथ बातीच में सैमी ने बताया कि, इस तरह की हरकत क्रिकेट के मैदान पर बिल्कुल सही नहीं जाएगी. हम सभी को दोस्त बनना होगा. मैं इस वातावरण को बनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन जैसा उन्होंने किया है ये बिल्कुल सहा नहीं जाएगा. हमें इसके बारे में बात करने की जरूरत है. बता दें कि जोसेफ के बाहर जाने के बाद वो फिर से छठे ओवर में टीम से जुड़ गए लेकिन उन्हें 12वें ओवर तक गेंद नहीं दी गई. बता दें कि जोसेफ ने इसके बाद फील्डिंग में भी काफी रन दिए. हालांकि बाद में जोसेफ जब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. 

बता दें कि सैमी खिलाड़ियों को अलग तरह से कोचिंग देते हैं. उनकी बदौलत ही टीम के भीतर आंद्रे रसेल और एविन लुईस की वापसी हुई है. उन्होंने टीम को हैंडल करने को लेकर कहा कि, मुझे खुद पर गर्व है. लेकिन जिस तरह की भाषा सभी समझते हैं मुझे उस तरह की बात करनी होती है. काफी खुशी होती है जब खिलाड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. अब टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी करेगी. टीम में निकोलस पूरन और अकील हुसैन की वापसी होनी तय है.

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का बुरा हाल, 161 रन पर सिमटी पहली पारी, केएल राहुल समेत 7 बल्‍लेबाज मिलकर बना पाए महज 14 रन, अकेले लड़े ध्रुव जुरेल

IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share