हरमनप्रीत कौर विकेटों के बीच दौड़ में फिर हारी, इस साल दूसरी बार क्रीज के बाहर फंसा बल्ला, रन-आउट से मचा हंगामा, देखें Video

महिला टीम इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम (India Women vs England Women) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर हरमनप्रीत का किस्मत ने साथ नहीं दिया.

Profile

SportsTak

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर

Highlights:

हरमनप्रीत कौर अजीब तरीके से हुई रन आउट

महिला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी एकमात्र टेस्ट

महिला टीम इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम (India Women vs England Women) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच जारी है. इसके पहले दिन एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह इस साल 2023 में दूसरी बार अजीब तरीके से रनआउट होकर पवेलियन से बाहर गईं. जिसके चलते हरमनप्रीत कौर के रन आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है तो फैंस भी ट्रोल करने लगे हैं. क्योंकि हरमनप्रीत कौर का विकेटों के बीच दौड़ में कैजुअल रवैया फिर से सामने आया.

 

नाटकीय तरीके से रनआउट हुईं हरमनप्रीत कौर

 

दरअसल, इंग्लैंड के सामने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान हरमनप्रीत शानदार अंदाज में बल्लेबाजी आकर रहीं थी. तभी पारी के 63वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में हरमनप्रीत कौर ने दौड़ लगाई और नॉन स्ट्राइक एंड से स्ट्राइक एंड पर जाते हुए क्रीज के ठीक बाहर हरमनप्रीत कौर का बल्ला फंस गया. जबकि डैनी व्याट का थ्रो सीधा स्टंप पर जा लगा और हरमनप्रीत 81 गेंदों में 6 चौके से 49 रन बनाकर चलती बनी. जिससे उनके रन आउट होने का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा.

 

 

टी20 वर्ल्ड कप में भी फंसा था हरमनप्रीत कौर का बल्ला

 

वहीं हरमनप्रीत कौर इसी तरह से साल 2023 में दूसरी बार रन आउट हुई हैं. इससे पहले साल 2023 में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के सामने रन आउट हो गई थी. जब उनका बल्ला क्रीज में फंस गया था. इतना ही नहीं हरमनप्रीत का विकेट टर्निंग पॉइंट बना और महिला टीम इंडिया हारकर बाहर हो गई थी. जिसके चलते रन आउट होने के बाद हरमनप्रीत को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. हरमनप्रीत ने तब जवाब देते हुए कहा था कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. ठीक उसी तरह अब एक बार फिर से हरमनप्रीत जब आउट हुई तो दोनों घटनाओं के स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं मैच की बात करें तो महिला टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक पहले दिन के खेल में 6 विकेट पर 333 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक तो मिचेल जॉनसन के मीम होने लगे वायरल, क्यों मनाया अलग तरह का जश्न, खुद किया खुलासा
'सबकी आंखों में आंसू थे, कोई खाना नहीं खा रहा था', मोहम्मद शमी ने बताया कैसा था वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल

    यह न्यूज़ भी देखें