बीसीसीआई ने जहां 30 नवंबर को भारत के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान किया. वहीं अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए महिला टीम इंडिया का भी ऐलान कर डाला है. इन दोनों सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम इंडिया चयन किया गया है. भारतीय महिला टीम घरेलू मैदानों में इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन टी20 और एक टेस्ट मैच जबकि एक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर को मुंबई में होने वाले टी20 मैच से होगी.
ADVERTISEMENT
साइका इशाक को पहली बार मिला मौका
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाली बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक को महिला टी20 टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला है. जबकि बाकि ज्यादातर उन्हीं महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिन्होंने साल 2023 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए महिला टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए महिला टीम इंडिया : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर.
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल :-
6 दिसंबर 2023, पहला T20I, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
9 दिसंबर 2023, दूसरा T20I, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
10 दिसंबर 2023, तीसरा T20I, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
14 दिसंबर 2023, एकमात्र टेस्ट(इंग्लैंड के खिलाफ), डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
21 दिसंबर 2023, एकमात्र टेस्ट(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ), वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
ये भी पढ़ें :-