INDW vs ENGW : महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 136 पर समेटा, दूसरे दिन बनाई 478 रनों की विशाल बढ़त

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India Women vs England Women) ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ दूसरे दिन के अंत तक 478 रनों की बढ़त बना डाली.

Profile

SportsTak

दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा

Highlights:

महिला टीम इंडिया नेइंग्लैंड पर कसा शिकंजा

महिला टीम इंडिया ने बनाई 478 रनों की बढ़त

इंग्लैंड की महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India Women vs England Women) ने एकमात्र टेस्ट मैच में जमकर खदेड़ा. महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 428 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी को महज 136 रन पर समेटकर उन्हें फॉलोऑन भी नहीं दिया और दूसरे दिन के अंत तक 478 रनों की फिर से विशाल बढ़त बना डाली. महिला टीम इंडिया के लिए पहली पारी में बल्ले से 67 रन बनाने के बाद दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लिया. जबकि दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक महिला टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए. जिससे उनकी टीम ने इंग्लैंड पर बुरी तरह शिकंजा कस डाला.

 

पहली पारी में बनाए 428 रन 


मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरे दिन महिला टीम इंडिया ने पहली पारी में सात विकेट पर 410 रन बनाने के बाद आगे खेलना शुरू किया. हालांकि पहले दिन 60 रन बनाकर नाबाद रहने वाली दीप्ति दूसरे दिन सात रन और बना सकी. जिससे उनकी पारी 67 रनों पर समाप्त हुई और महिला टीम इंडिया ने पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट नैटस्कीवर ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन ने चटकाए.

 

136 पर सिमटी इंग्लैंड 


भारत के सामने पहली पारी में 428 रन के जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम की बैटर पिच पर भी नहीं टिक सकी और दीप्ति शर्मा ने कहर बरपा डाला. इंग्लैंड की महिला टीम के लिए सबसे अधिक 70 गेंदों में 10 चौके से 59 रन की पारी नैटस्कीवर ब्रंट ही खेल सकी जबकि बैटर पिच पर ठहर नहीं सकी. जिससे इंग्लैंड की महिला टीम महज 136 रनों पर सिमट गई और महिला टीम इंडिया के लिए 5.3 ओवर में चार रन देकर 5 विकेट दीप्ति शर्मा ने चटकाए. जबकि दो विकेट स्नेह राणा ने लिए.

 

 

महिला टीम इंडिया के पास 478 रनों की बढ़त 


इंग्लैंड को 136 रन पर समेटने के बाद महिला टीम इंडिया ने उसे फॉलोऑन देने के बजाए खेलना सही समझा. इसके जवाब में भारतीय महिला बैटर्स ने तेजी से रन बटोरे और दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट पर 186 रन बना डाले. दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 रन और 17 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर नाबाद रहीं. जबकि इनके अलावा 33 रनों की पारी स्मृति मांधना ने भी खेली. इस तरह महिला टीम इंडिया ने अब इंग्लैंड के सामने 478 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर डाली. जिससे अब महिला टीम इंडिया बाकी के दो दिनों में इंग्लैंड को ऑलआउट करके जीत दर्ज करना चाहेगी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs AUS: पाकिस्‍तान के आमिर जमाल का डेब्‍यू टेस्‍ट में 'छक्‍का', ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का 32 की उम्र में संन्‍यास, कहा- पैसों के लिए कभी नहीं खेला और ना कभी ऐसा करूंगा

MS Dhoni Jersey Retired: एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा सम्‍मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share