INDW vs ENGW : साइका और श्रेयांका की घातक गेंदबाजी से जीती महिला टीम इंडिया, तीसरे T20I में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा

इंग्लैंड के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने से गंवाने के बाद आखिरकार महिला टीम इंडिया (India Women vs England Women) ने अंतिम टी20 मैच में जीत दर्ज कर डाली.

Profile

SportsTak

महिला टीम इंडिया

महिला टीम इंडिया

Highlights:

महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

इंग्लैंड के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद आखिरकार महिला टीम इंडिया (India Women vs England Women) जीत की पटरी पर लौटी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड के सामने 127 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए पांच विकेट से धूल चटाई. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने 48 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. जबकि इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में तीन-तीन विकेट लेकर श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक ने घातक गेंदबाजी से जीत में अहम रोल निभाया. अब इंग्लैंड और महिला टीम इंडिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 14 दिसंबर से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. 


साइका और श्रेयांका के हाल में फंसी इंग्लैंड  

 

मुंबई के वानखेड़े मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में हालांकि इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उनके 26 रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट और एमी जोंस ने मिलकर पारी को संभाला. लेकिन एमी ज्यादादेर नहीं टिक सकी और 21 गेंदों में तीन चौके से 25 रन बनाकर चली बनी. इस तरह दूसरे छोर पर गिरते विकेटों के बीच नाइट ने 42 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 52 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होने तक गिरते-पड़ते हुए 126 रन बनाए. भारत के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट श्रेयांका पाटिल (ऑफ ब्रेक स्पिनर) और साइका इशाक (लेफ्ट आर्म स्पिनर) ने चटकाए. 

 

मांधना का चला बल्ला

 

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (6 रन) जल्दी चलती बनी. लेकिन स्मृति मांधना ने एक छोर संभाला. जबकि दूसरे छोर पर जेमिमा ने पहले 33 गेंदों में चार चौके से 29 रन बनाए. इसके बाद दीप्ति शर्मा 11 गेंदों में 12 रन ही बना सकी. हालांकि जीत के करीब मांधना 48 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 48 रन बनाकर चलती बनी. जबकि हरमनप्रीत कौर (6 रन नाबाद) के सामने रिचा घोष जब आई तो दो रन बनाकर चलती बनी. लेकिन जब महिला टीम इंडिया को 11 गेंद में 11 रन चाहिए थे. तभी अमनजोत कौर ने 4 गेंदों में दो चौके से 10 रन बनाकर जीत दिला डाली. महिला टीम इंडिया ने 19 ओवरों में 5 विकेट पर 127 रनों के लक्ष्य को हासिल करके 5 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर किया. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टोन ने चटकाए.

 

ये भी पढ़े :- 

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला
'गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप...', फाफ डुप्लेसी ने भारत के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने पर क्या कह दिया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share