WC 2023, Qualifier : पथुम निसांका के दमदार शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से धोया

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर टीम को जीत दिला डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की टीम अब श्रीलंका के सामने साख की लड़ाई भी हार गई. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रीलंकाई टीम ने पथुम निसांका के दमदार शतक से वेस्टइंडीज को 244 रनों के चेज में आसानी से 8 विकेट से धो डाला. श्रीलंका के लिए निसांका ने 104 रन बनाए तो दिमुथ करुणारत्ने ने भी 83 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक चार विकेट महीश तीक्षणा ने लिए.

 

243 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत सही नहीं रही और 81 रन के स्कोर तक उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले केसी कार्टी ने 96 गेंदो पर 6 चौके और एक छक्के से 87 रनों की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 48.1 ओवर में ऑलआउट होने तक 243 रन बनाए. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 10 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 4 विकेट महीश तीक्षणा ने चटकाए.

 

निसांका और करुणारत्ने ने निभाई 190 रनों की साझेदारी 


244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इन दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खदेड़ कर रख डाला. दोनों के बीच ओपनिंग में 190 रनों की साझेदारी हुई. जिससे श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में 44.2 ओवरों में ही दो विकेट पर 244 रन बनाकर जीत हासिल कर डाली. श्रीलंका के लिए निसांका ने 113 गेंदों पर 14 चौके से 104 रन बनाए. जबकि करुणारत्ने ने 92 गेंदों पर सात चौके से 83 रनों की पारी खेली.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Warner vs Broad : स्टुअर्ट ब्रॉड बने वॉर्नर का 'काल', 17वीं बार पवेलियन भेज मैल्कम मार्शल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, देखें Video

Mitchell Marsh : 1389 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में की वापसी, शतक जड़कर रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share