जिम्बाब्वे की टीम ने अपने घर में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रखी है. जिम्बाब्वे के हत्थे इस बार अमेरिका की टीम चढ़ी और उसे खदेड़ कर रख डाला. अमेरिका के सामने जिम्बाब्वे के 36 साल के कप्तान शॉन विलियम्स ने 101 गेंदों में 174 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 408 रनों का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में अमेरिका की टीम 104 रनों पर ही सिमट गई और जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी 304 रनों की जीत हासिल करके 24 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
ADVERTISEMENT
विलियम्स ने खेली 174 रनों की दमदार पारी
हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस फैसले का पूरा फायदा उठाया. जिम्बाब्वे के लिए ओपनिंग में 58 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 41 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के से इनोसेंट काया 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शॉन विलियम्स ने अकेले दमपर अमेरिका के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. विलियम्स ने 101 गेंदों पर 21 चौके और 5 छक्के से 174 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली. जबकि सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गंबी ने भी 103 गेंदों पर 5 चौके से 78 रन बनाए. जिससे जिम्बाब्वे की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में वनडे क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा 6 विकेट पर 408 रन का टोटल बनाया. इतना ही नहीं जिम्बाब्वे के लिए बतौर कप्तान सबसे अधिक 174 रनों की पारी वनडे क्रिकेट में खेलने वाले विलियम्स पहले कप्तान भी बने.
104 रन पर सिमटा अमेरिका
409 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अमेरिकी बल्लेबाजों पर जिम्बाब्वे के गेंदबाज भी हावी दिखे. विशाल लक्ष्य के आगे अमेरिका की शुरुआत सही नहीं रही और एक समय उसके 44 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे. जबकि बाद के 5 विकेट भी 60 रन के भीतर गिरे और अमेरिका की टीम महज 104 रनों पर सिमट गई. जिससे जिम्बाब्वे ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जबकि वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी 304 रनों की जीत हासिल कर डाली. इससे पहले जिम्बाब्वे ने साल 1999 में ढाका के मैदान में केन्या के खिलाफ 202 रनों की जीत हासिल की थी. जिसके बाद जिम्बाब्वे की अब ये 304 रनों की सबसे बड़ी वनडे जीत बन गई है. जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट रिचर्ड नगारवा और सिकंदर रजा ने लिए. एक-एक विकेट ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंगवे और रेयान बर्ल ने लिया.
जिम्बाब्वे के लिए रनों के हिसाब से सबसे बड़ी वनडे जीत :-
304 रन बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
202 रन बनाम केन्या, ढाका, 1999
रनों के हिसाब से सबसे बड़ी वनडे जीत :-
317 रन- भारत बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम, 2023
304 रन- जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
290 रन- न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, एबरडीन, 2008
ये भी पढ़ें :-